Vande Bharat: बिहार के इन 11 स्टेशनों से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट और डिटेल्स

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों द्वारा भारी मांग देखते हुए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा हरी झंडी भी मिल गई है।
जिसके बाद से पूर्व मध्य रेल के सभी डीआरएम ने अपने-अपने इलाके से इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल लाइनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इसके लिए ट्रैक को भी ठीक किया जा रहा है और सभी चीजें दुरुस्त की जा रही हैं।
बिहार के 11 स्टेशनों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेनें
बिहार में सोनपुर डिवीजन के सबसे बड़े स्टेशन मुजफ्फरपुर सहित कुल 11 स्टेशनों से वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का परिचालन इसी साल के जून महीने से हो सकता है।
रेलवे बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजनों ने नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
जिन 11 स्टेशनों से वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी हैं, उन सभी के डिवीजनों के डीआरएम ने वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन के लिए रेल लाइनों की जांच भी शुरू कर दी है।
जनशताब्दी और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को अमृत भारत में बदला जाएगा
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 04 जून 2024 को जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की इसी वर्ष जून महीने से इन 11 स्टेशनों से वंदे भारत का संचालन शुरू हो जाएगा।
इसके लिए रेलवे कर्मचारी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को चलाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। यहां पर जनशताब्दी एक्सप्रेस और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को अमृत भारत ट्रेनों में बदलने की योजना है।
बता दे की पटना-रांची, पटना-हावड़ा समेत देशभर में 52 जनशताब्दी ट्रेनें विभिन्न रुटों पर चल रही हैं। वहीं मुजफ्फरपुर-वलसाड समेत देश में 137 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। पहले लगभग पौने तीन सौ श्रमिक एक्सप्रेस चलाई जा रही थीं।
किन रूटों पर चलेंगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें?
ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के 11 रूटों में मुजफ्फरपुर-दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा, सहरसा-हावड़ा, साउथ बेंगलुरु सिटी-दानापुर, पटना-नई दिल्ली (स्लीपर वर्जन), दरभंगा, जयनगर, रक्सौल आदि जगहों से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाए जाने की योजना है।
रेलवे बोर्ड का कहना है कि – “ट्रेनों के रखरखाव, बुनियादी ढांचे की व्यवस्था भी साथ के साथ करें। कहा गया है कि वॉशिंग पिट पर OHE (बिजली के ओवर हेड तार) को ठीक करवा लिया जाए।”
और पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी का टॉर्चर, लू की चपेट में 18 जिलें, सरकार ने जारी किया अलर्ट