Vande Bharat Express: बड़ी तैयारी में रेलवे, पटना-हावड़ा समेत और चार रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन; जाने डीटेल्स

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस देश के कोने-कोने में चलाई जा रही है, मिली रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 25 रूटो पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी मैं आपको जानकारी देते हुए चले की भारतीय रेलवे एक साथ पांच रूटों पर नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे पटना हावड़ा वंदे भारत सहित देशभर के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली 9 और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा रैक तैयार किया जा रहे हैं।
इन रूटो पर नए वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी
- उदयपुर-जयपुर
- जयपुर-इंदौर
- राउरकिला-पुरी
- चंडीगढ़-जयपुर
- पटना-हावड़ा
भारतीय रेलवे से आई खबर के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए 5 मार्ग पहले से ही आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से तीन मार्ग को दक्षिणी रेलवे के हवाले सौंप दिए गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी तक दक्षिणी रेलवे के मार्गों के नाम पर फैसला आना बाकी है।
नए वंदे भारत का रंग
भारतीय रेलवे के द्वारा चलाई जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस भगवा रंग का होने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार अब केवल इसी रंग के कोच तैयार किया जा रहे हैं।
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के सीटों को पहले से और ज्यादा आरामदायक बनाने का काम किया जा रहा है। आपको बता दे की रेल यात्रियों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा सभी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
देशभर में चल रही है इतने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आपको बता दे की भारत के हर हिस्सों में सरकार के द्वारा 25 से भी अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह ट्रेन लगभग 50 मार्गो को कर करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग भारत के हर राज्य के रेल यात्रियों को फायदा मिल रही है।
नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिस जिस भी मार्ग पर चलाई जाने वाली है,उनमें से कई रूटो पर ट्रेनों के द्वारा ट्रायल रन पूरा किया जा चुका है। उनमें से एक है पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस ट्रेन का दो बार ट्रायल पूरा किया जा चुका है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी तक नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विभिन्न मार्गों पर चलने के लिए अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। जैसे ही इससे संबंधित कोई भी जानकारी आती है तो हम अपने पोस्ट के माध्यम से आपको जरूर अपडेट करेंगे|