Vande Bharat Train: पटना पहुंची वंदे भारत तो सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़! तस्वीरों में देखिए लग्जरी सीट से लेकर टॉयलेट तक

Patna Vande Bharat train News: बिहार को पहली बार देश की सबसे प्रीमियम ट्रैन में सुमार वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलने वाला है, जल्द ही बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है।
ट्रेन के ट्रायल और अन्य चेकिंग के लिए बीती शाम वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना लाया गया, पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफार्म पर शाम को 6:30 बजे जैसे ही ट्रेन पहुंची तो यात्रियों के बीच काफी उत्साह देखा गया।

सेल्फी लेने के लिए लगी भीड़
ट्रेन की खूबसूरती को देखकर यात्री काफी खुश हुए और ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेने लगे, पटना जंक्शन पर लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए पहले से ही जुट गए थे और जैसे ही ट्रेन पटना पहुंची युवा वर्ग सोशल मीडिया के लिए ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे।

सीट से लेकर टॉयलेट सब है लग्जरी
वंदे भारत ट्रेन काफी प्रीमियम ट्रेन है जो लगातार देश के अलग अलग राज्यों में शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह से टेक्नोलॉजी के लैस है, चाहे सेंसर डोर को लीजिए जो चेहरा देखने के बाद ही खुलता है या इसकी सीट और टॉयलेट जो काफी लग्जरी बनाया गया है।

रांची होगी महज 6 घंटे दूर
आपको बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची के बीच की दूरी 6 घंटे में तय होगी। सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 18 बोगियों की होगी और ये सभी एसी होंगी. इसके 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
जल्द आएगा टाइम टेबल और रूट
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है, जल्द ही बोर्ड के तरफ से समय सरणी को तय किया जायेगा। हालाँकि यह बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का परिचालन पटना से सुबह में होगा जो दोपहर बाद रांची पहुंचेगी।
पटना और रांची के बीच बनाई गई है जिससे यह ट्रेन चलाए जाने की सम्भावना है, इस ट्रेन को पटना से गया रूट के तरफ से चलाया जा सकता है। यह जहानाबाद, हजारीबाग, कोडरमा , बरकाकाना, शीधवार, टाटीसिल्वे के रास्ते रांची पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: