Vande Bharat Express: अब वंदे भारत में हवाई जहाज से भी बेहतर व्यवस्था, इन रूट पर मिलेंगी ये 6 जबरदस्त सुविधाएं 

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारत में रेल सफर के अनुभव को बिलकुल ही नए स्तर पर पंहुचा दिया है, यही वजह है की लगभग हर राज्य से लोग वहाँ वंदे भारत चलाने की मांग कर रहे है।

रेलवे भी लगातार अलग अलग शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का निर्णय ले रही है। बता दे कि देश की सबसे तेज और सर्वाधिक सुविधाओं वाली ट्रेन है।

यह ट्रेन बिलकुल आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस है, भारत में रेल सफर का आनंद उठाने के लिए शायद ही इससे बेहतर ट्रेन अभी कोई है। इसी बीच रेलवे ने इस ट्रेन में सुविधाओं को और बढ़ने का निर्णय लिया है।

मिलेगी ये नई सुविधाएँ

  1. खाने-पीने के लिए यात्रियों को एक एक्सक्लूसिव मैन्यू दिया जाएगा, इस तरह से यात्रियों के पास चुनाव करने के लिए अधिक विकल्प मौजूद होंगे
  2. सफर को और सरल बनाने के लिए यात्रियों को ज्यादा एक्सेसरीज और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा,
  3. यात्रियों को घर से लाने व ले जाने को कैब सर्विस की अस्सिटेंस दी जाएगी. यह सेवा वंदे भारत को प्रीमियम कैटेगरी में मजबूती से स्थापित कर देगी,
  4. विकलांग व जरूरतमंदों यात्रियों के लिए स्टेशन पर व्हीलचेयर असिस्टेंट मुहैया कराया जाएगा,
  5. ट्रेन में इन्फोटेनमेंट की व्यवस्था की जाएगी. यानी ट्रेन में आप मूवी या फिर अपनी पसंद का कोई प्रोग्राम देख सकेंगे,
  6. हर कोच में एक स्किल्ड हाउस कीपिंग स्टाफ को रखा जाएगा।

इन रूट पर हो रही है शुरुआत

गौरतलब हो कि यात्री अनुभव को बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे यात्री सेवा अनुबंध (YSA) की शुरु कर रहा है जिसके तहत यात्रियों को 6 नई सुविधाएं ऑफर की जाएंगी।

फिलहाल यह सुविधाएँ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 रूट पर शुरू की जा रही है जिसमे चेन्नई-मैसूर रूट, चेन्न-तिरुनलवेली, चेन्नई-कोयंबट्टूरर, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड, चेन्नई-विजयवाड़ा रूट शामिल है।

ये भी पढ़ें: Wedding Season: देश में इस सीजन होगी 38 लाख शादियां, जानिए कितने करोड़ रूपए होंगे खर्च? इन तारीखों पर बजेगी शहनाई