Vande Bharat Train: जसीडीह के रस्ते चलने वाली वन्दे भारत की रैक पहुंची पटना, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल, मिलेंगी ये सुविधाएं

Vande Bharat rack running via Jasidih reached Patna

हाल ही में हावड़ा से पटना वाया जसीडीह स्टेशन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित समय सारणी रेलवे ने जारी कर दी है। इसके साथ ये भी बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

जसीडीह के रास्ते हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक बिहार की राजधानी पटना पहुंच चूका है। आईये जानते है की इसका ट्रायल कब से शुरू होगा और यात्रियों को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी?

कब शुरू होगा ट्रायल?

दरअसल बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा वाया जसीडीह चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रैक पटना जंक्शन पहुंच गया है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर रैक व रूट का निरीक्षण किया जायेगा।

इस दौरान रेलवे ट्रैक को भी पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा हरी झंडी दिये जाने के बाद वंदे भारत का ट्रायल रन किया जायेगा। मालूम हो की 15 अगस्त से पहले ट्रायल कर लिया जायेगा। वंदे भारत के इस रैक में पांच जेनरल कोच, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच है।

क्या होगी पटना-हावड़ा वंदे भारत की स्पीड?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत की स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर रहेगी। इस ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन के अनुसार पटना, झाझा, जसीडीह, आसनसोल व हावड़ा के बीच स्टेशन के ट्रैक को भी अपडेट किया जाएगा।

क्या है समय सारणी?

रेलवे के अनुसार, पटना जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन सुबह आठ बजे खुलेगी और हावड़ा 2:30 बजे पहुंचेगी। पटना से जसीडीह स्टेशन में यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे यह ट्रेन खुलेगी और शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी व रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। जसीडीह स्टेशन से हावड़ा तक का सफर 3:30 घंटे में तय होगा, जबकि जसीडीह से पटना का सफर तीन घंटे में पूरा होगा।

  • अप हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा स्टेशन से दोपहर 03:55 बजे खुलेगी।
  • जसीडीह स्टेशन शाम 07:30 बजे पहुंचेगी।
  • रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
  • डाउन पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 08:00 बजे खुलेगी।
  • सुबह 11:00 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी।
  • दोपहर 02:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

और पढ़े: नेपाल-भारत बॉर्डर पर गाड़ी रोकने से मचा हड़कंप, अब वाहनों के लिए दूतावास से लेना पड़ेगा परमिशन, जानिए कारण

मिलेगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी हावड़ा से पटना वाया जसीडीह स्टेशन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि जसीडीह से पटना का सफर 3 घंटे में तय होगा।

ऐसा बताया गया कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के विशेष अनुरोध पर रेल मंत्री ने पटना से हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मंजूरी दी है। इसको लेकर गोड्डा सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के खुलने से संताल परगना के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

छात्रों के साथ-साथ कारोबारियों को कोलकाता और पटना जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि – “जल्द ही जसीडीह के रास्ते आसनसोल- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी जल्द समय सारणी जारी होने वाली है। इससे जसीडीह के रास्ते संताल वासियों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है।”

और पढ़े: जल्द दौड़ेगी 8 कोच वाली पटना- हावड़ा Vande Bharat Express ट्रेन, जाने रूट, स्टॉपेज और पूरी डिटेल्स