Vande Bharat Metro:पैसेंजर ट्रेन अब होगी बंद, आपके शहर में वंदे भारत मेट्रो चलने की हो रही है तैयारी

Vande Bharat Metro: भारतीय रेलवे इन दिनों मिशन मोड पर काम कर रहा है, रेलवे जल्द ही वंदे भारत मेट्रो एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करना चाहता है और इसीलिए फाइनेशियल ईयर 2023 – 24 के अंत तक इंडियन रेलवेज वंदे भारत के दो और नए वर्जन का काम पूरा कर लेना चाहता है इसमें स्लीपर और मेट्रो दोनों शामिल है।
रेलवे इसी साल दिसंबर तक वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू करना चाहता था लेकिन कुछ टेक्निकल कारणों से अब इसे फरवरी 2024 तक परिचालित करने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन पैसेंजर ट्रेन को रिप्लेस करेगी यानी अब पैसेंजर ट्रेनों के जगह वंदे मेट्रो ट्रेन चला करेगी और इसे बहुचर्चित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छोटा संस्करण माना जा रहा है जो अभी चलने वाले लगभग 3000 पैसेंजर ट्रेन को हटाकर चलाने की योजना है। आपको बता दें कि चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वंदे भारत के मेट्रो कोच के उत्पादन में लगातार कार्यरत है।
वंदे मेट्रो ट्रेन की विशेषता
वैसे तो वंदे मेट्रो ट्रेन भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही छोटा संस्करण माना जा रहा है तो इसमें भी ऑटोमेटिक खुलने व बंद होने वाली डोर सिस्टम होगी ,और इसके अलावा वंदे भारत की ही तरह तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी।

आपको बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है लेकिन इसे रेलवे द्वारा रेलवे सेक्शन निर्धारित गति से ही चलाया जाएगा हालांकि पैसेंजर ट्रेनों की तुलना में इसकी औसत रफ्तार अधिक होगी और इससे यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरा कर सकेंगे। हर एक वंदे मेट्रो ट्रेन में 8 कोच होगी।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों क्या कहा
वंदे मेट्रो ट्रेन तकनीकी कारणों से अब फरवरी 2024 में ही पटरीयों पर दौड़ सकेंगी। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि वंदे मेट्रो के डिजाइन को इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसके बाद इसके कोच की आंतरिक और बाहरी डिजाइन को बनाने का काम शुरू किया जाएगा ,ट्रेन का ट्रायल जनवरी महीने से शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए रेल सुरक्षा आयुक्त से प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
इसी के बाद पहली कमर्शियल वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन फरवरी में किया जा सकेगा ।आपको बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन 100 किलोमीटर की दूरी के बीच देश के प्रमुख शहरों में चलाई जाएगी यह ट्रेनें दिन भर में 4 से 5 फेरे लगाएंगी।
अब बचेगा समय
वर्तमान समय में देश के प्रमुख बड़े शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है और अब इसी के तर्ज पर इस के छोटे संस्करण लाए जा रहे हैं जो भारतीय रेलवे के अनुसार ज्यादा किफायती हो सकते हैं।

आपको बता दें कि अभी पैसेंजर ट्रेनों को इंजन की सहायता से चलाया जाता है , जिसे गति पकड़ने और रुकने में समय लगता है और इसकी औसत रफ्तार भी कम होती है, जिससे पैसेंजर ट्रेनों को गंतव्य तक जाने में ज्यादा समय लगता है।
जबकि वंदे मेट्रो एक्सप्रेस ट्रेन “सेल्फ प्रेपेल्ड” टेक्निक से चलेगी यानी कि इसके प्रत्येक 3 कोच के बीच 4 मोटर लगे होते हैं इससे ट्रेन गति से चलती और रूकती है और इसकी औसत गति में कोई फर्क नहीं आता। और यात्री अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंच सकते हैं।