Vande Bharat Express: इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन फूल स्पीड से, सिर्फ 4 घंटे में सफर होगा पूरा

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेज़ी से बदलते भारत का प्रतीक है, और हाई स्पीड होने के कारण यह ट्रेन तेज गति से चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचती है। हालांकि आधुनिक तौर पर रेलवे ट्रैक विकसित नहीं होने के कारण यह यह ट्रेन अब तक अपनी हाई स्पीड से परिचालित नहीं हुई है।
लेकिन अब बहुत जल्द यह ट्रेन एक रूट पर अपने पूरे हाई स्पीड से दौड़ने वाली है और मैं हर 4 घंटों में यह अपने सफर को पूरा कर लेगी आइए आपको बताते हैं पूरी खबर-
बढ़ा दी गई है स्पीड
आपको बता दें की वंदेभारत की हाई स्पीड 160 किलोमीटर है, मगर अब तक यह अपनी हाई स्पीड के साथ परिचालित नहीं हो पाई है। मगर अब बहुत जल्द यह ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार के साथ चलने वाली है।

और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और बेंगलुरु -चेन्नई रूट पर पहली बार वंदे भारत ट्रेन अपनी पूरी स्पीड के साथ दौड़ेगी। आने वाले दिनों में चेन्नई से बेंगलुरु के बीच यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ चलेगी।
सिर्फ 4 घंटों में सफर पूरा होगा
Vande Bharat देश के अलग-अलग शहरों को बहुत कम समय में आपस में जोड़ने वाली एक शानदार ट्रेन है। आपको बता दें कि बेंगलुरु से चेन्नई के बीच का सफर, यह ट्रेन केवल 4 घंटे में तय कर लेगी, और इससे यात्रियों का लगभग 20 मिनट का समय बच जाएगा।
आपको बता देगी रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सूचित किया है की एलएचबी कोच वाली 124 ट्रेनें, अगले सप्ताह सेअरक्कोणम और जोलारपेट्टई के बीच 130 किमी प्रति घंटे की हाई स्पीड के साथ परिचालित की जाएगी।
इस यात्रा में पहले जहां वंदे भारत एक्सप्रेस को 4 घंटे 25 मिनट का समय लगता था वही अब यह घटकर 4 घंटे रह जाएगी।
घट जायेगा समय
आपको बता दे की आधुनिक रेलवे ट्रैक विकसित होने के कारण और एलएचबी कोच होने से अब शताब्दी और वृंदावन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की यात्रा का समय भी 6 घंटे से घटकर, 5 घंटे 30 मिनट हो जाएगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु, कोयंबटूर, तिरुवंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड, मैंगलोर, मुंबई, और कई अन्य स्टेशनों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा क्योंकि कई शहरों में अब एलएचबी कोच वाली ट्रेन चलेगी।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट
वंदे भारत ट्रेन पहले से ही चेन्नई और अराकोनम के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और जोलारपेट तक आधुनिक ट्रैक के विस्तार के साथ अब यह ट्रेनें और अधिक बेहतर गति पकड़ सकती है,टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में यह बातें कहीं गई है।
एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि रेलवे चेन्नई से होकर जाने वाली सभी प्रमुख मार्गो पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।