Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की मौज, सुबह-शाम इस शहर से चलेगी वंदेभारत एक्‍सप्रेस

Vande Bharat Express will run from this city morning and evening

भारत में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। देश के भिन्न भिन्न इलाकों में इस ट्रेन के सञ्चालन की मांग की जा रही है। इसी कारण से भारतीय रेलवे पूर्वोत्‍त्तर के राज्‍यों को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों में वंदेभारत का संचालन शुरू कर चुकी है।

अब यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए रेलवे कुछ शहरों से एक से अधिक वंदेभारत का संचालन शुरू करने जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की मौज होने वाली है, उन्हें जल्द ही एक वन्दे भारत का तोहफा मिलने वाला है।

यूपी से बिहार जाने वाले लोगों को होगी सुविधा

दरअसल बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से 17 दिसबंर 2024 से दूसरी वंदेभारत का संचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन से न सिर्फ इस शहर और आसपास के यात्रियों को फायदा होगा बल्कि बिहार की ओर जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

बता दे की देश की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन भगवान शिव की नगरी यानी वाराणसी से ही हुई थी, जो 15 फरवरी 2019 से नई दिल्‍ली को रवाना हुई थी। जिसके बाद से लेकर अब तक पुरे भारत के विभिन्‍न राज्‍यों से 35 वंदेभारत का संचालन किया जा रहा है।

जिनमें से अधिकतर वंदेभारत ट्रेनों का आक्‍यूपेंसी रेट काफी ज्‍यादा है। कुछ रूटों पर चलने वाली वंदेभारत का आक्‍यूपेंसी रेट तो लगभग 200 फीसदी के आस पास पहुंच चुका है।

वाराणसी से एक और वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत

अब खबर है की जिस शहर से देश की पहली वंदेभारत चलाई गई थी, वहीँ से दूसरी वंदेभारत ट्रेन शुरू की जाने वाली है। जी हां वाराणसी से एक और वंदेभारत शुरू होने जा रही है, जिसका रूट भी वाराणसी से दिल्‍ली होगा।

बस फर्क यह होगा कि एक एक सुबह चलेगी और दूसरी शाम को रवाना होगी। रेल मंत्रालय के अनुसार दूसरी वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इसको झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे न केवल वाराणसी और आसपास रहने वालों को राहत मिलेगी, बल्कि बिहार की ओर जाने वालों को सुविधा हो जाएगी।

वंदेभारत एक्‍सप्रेस में किए गए काफी बदलाव

रेलवे बोर्ड के मुताबिक तकनीकी रूप में पहले के मुकाबले वंदेभारत एक्‍सप्रेस में काफी बदलाव किए गए हैं। मौजूदा वंदेभारत ट्रेन में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि नई ट्रेन में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकती है।

इसके अलावा ट्रेन की सीटों का लुक फ्लाइट जैसा कर दिया गया है। जैसे फ्लाइट में एजल सीट लिखा होता है। इसमें भी यात्रियों को इस तरह की सीटें मसलन विंडो, एजल जैसी मिलेगी।

इसके साथ ही भारतीय रेलवे के तरफ से बिहार की राजधानी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई वंदेभारत ट्रेन को राजधानी पटना से कटिहार,किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक चलाया जाएगा।

और पढ़े: Board Exams Datesheet 2024: CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल, जानिए किस विषय की कब होगी परीक्षा?

और पढ़े: Bihar Dahej Chart: बिहार में दूल्हों का ये है रेट लिस्ट, BPSC पास शिक्षक से लेकर IAS और IPS सब की तय है कीमत, जानिए सबका भाव