Patna से Delhi के बीच चलेगी सस्ती Vande Bharat Train, रेल मंत्री ने बताया, कब से मिलेगी यह सुविधा?

Patna-Delhi Vande Bharat Express

Patna-Delhi Vande Bharat Express: बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल चुकी है, पिछले महीने पीएम मोदी (Narendra Modi) ने बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखया। यह ट्रेन पटना से रांची के बीच चलती है जो दोनों राजधानियों को जोड़ने वाली वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन है।

इसी बीच सबसे बड़ी खबर पटना और दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को लेकर सामने आ रही है, बताया जा रहा है पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने को लेकर प्लानिंग चल रही है। तो आइए जानते है क्या है इस मामले पर ताजा अपडेट –

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्रावणी मेला को ध्यान में रखकर रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेन! सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेनें

Patna Delhi Vande Bharat
Patna Delhi Vande Bharat

दिल्ली-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दरसल पटना और दिल्ली (Patna to Delhi Vande Bharat) के बीच वर्तमान में कई ट्रेनें चलती है, कुछ सामान्य तो कुछ राजधानी और तेजस भी है लेकिन इसके वाबजूद इस रूट पर टिकट मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है। हर साल इस रूट पर रेलवे को लगातार स्पेशल ट्रेन भी चलाने की जरूरत पड़ती है।

इसी बीच खबर आई है कि जल्द ही पटना दिल्ली जैसे बड़े रूटों पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को चलाया जा सकता है, वर्तमान में यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन केवल छोटे रूटों पर ही चलाई जा रही है और इस वक्त देश में खूब धूम है।

इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे तेजी से नई वंदे भारत पटरियों पर उतार रही है।

अगले साल आएगी स्लीपर वंदे भारत

पिछले दिनों खबर आई थी कि रेलवे अब स्लीपर वंदे भारत (Sleeper Vande Bharat) ट्रेन को पटरी पर उतरने के लिए प्लानिंग कर रही है, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस संबंध में कहा है कि अगले साल मार्च में वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Unique School Of Bihar: बिहार का अनोखा स्कूल, जहाँ फीस में बच्चों से पैसे के बदले लिया जाता है कचरा, जानिए क्यों

लम्बे रूट पर होगा परिचालन

स्लीपर वंदे भारत के आने से लंबी दूरी के रूट जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-मुंबई, हावड़ा-जयपुर व भोपाल-लखनऊ इन जगहों पर इस ट्रेन को चलाया जायेगा। स्लीपर वंदे भारत के आने से इन लम्बे रूट पर सफर करना आसान हो जायेगा साथ ही इनकी टिकट दर भी कम होगी।

अधिक होगी स्पीड

गौरतलब हो कि वर्तमान में बन रही सभी वंदे भारत ट्रेन 220 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने के लिए बनाया जा रहा है जिसकी ऑपरेशनल स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगा लेकिन पटरियों और सिग्नलिंग को ध्यान में रखते हुए इसे 130 से ऊपर नहीं ले जाया जा रहा।

रेल मंत्री के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए वंदे भारत में स्लीपर कोच लगाये जाने की योजना है। ये कोच एल्युमिनियम के बनाए जाएंगे और स्लीपर ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे अगले कुछ सालों में पूरे भारत को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लक्ष्य के तरफ काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Transgender Restaurant Patna: 250 तरह के व्यंजन, किन्नर लेते हैं ऑर्डर! बेहद ही खास है बिहार का पहला ‘सतरंगी दोस्ताना’ रेस्टोरेंट