Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश को मिला दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा

vande bharat express-मध्य प्रदेश को मिलेगा और दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

दोस्तों भोपाल वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है भोपाल के लोगों को भारतीय रेलवे ने दो नए वंदे भारत ट्रेन से नवाजा है।अब जबलपुर में भी भारत की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत शुरू की जा रही है आइए बताते हैं आपको पूरी खबर

यह फाइनल हो चुका है कि भोपाल से इंदौर और जबलपुर के लिए दो नए वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जाएगा। और इन ट्रेनों की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जून को की जाएगी।

आपको बता दें कि 18 जून को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कैबिनेट मीटिंग बुलाकर यह चर्चा की थी कि अब मध्य प्रदेश को दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात  मिलने वाली है।

किस रूट पर चलेगी वंदे भारत

यह ट्रेनें कमलापति से जबलपुर के बीच और भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी। भोपाल को दो और नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल रहा है। आपको बता दें कि अब भोपाल इंदौर वंदे भारत को अब रानी कमलापति नहीं आना होगा और रानी कमलापति जबलपुर वंदे भारत कमलापति से शुरू होकर जबलपुर तक जाएगी।

रेलवे के एक अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इन दोनों वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रानी कमलापति के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 से किया जाएगा , तथा इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 27 जून को किया जाएगा। इसके बाद यह दोनों सेमी स्पीड ट्रेन अपने-अपने रूट पर रेगुलरली चलने लगेंगी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे की जमकर तैयारियां की जा रही है मध्य प्रदेश सरकार इस इवेंट को सफल बनाने में लगी हुई है वही रेलवे के द्वारा भी इस कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई है।patna ranchi vande bharat,patna to ranchi vande bharat express,vande bharat express,patna ranchi vande bharat express,patna to ranchi vande bharat,ranchi patna vande bharat,vande bharat train,patna ranchi vande bharat route,vande bharat,patna vande bharat express,ranchi patna vande bharat express,vande bharat patna to ranchi,vande bharat express patna to ranchi,ranchi vande bharat express,ranchi patna vande bharat express route

कहां होगा ट्रेनों का कमर्शियल स्टॉपेज

जबलपुर रानी कमलावती वंदे भारत एक्सप्रेस  ट्रेन की  कमर्शियल स्टॉपेज पिपरिया ,नरसिंहपुर, इटारसी में हॉल्ट लेगी और भोपाल इंदौर वंदे भारत उज्जैन के संत हिरदाराम नगर में हॉल्ट लेगी। इन दोनों ट्रेनों में आठ -आठ कोच  होंगे। साथ ही 360-degree घूमने वाली एक्सिक्यूटिव कोच भी होगी।

ट्रेन में मिलेगा हाई क्वालिटी फूडvande bharat express-मध्य प्रदेश को मिलेगा और दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

मध्य प्रदेश से चलने वाली भोपाल इंदौर और भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जा रही है। यहां वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के भोजन की व्यवस्था होगी।

कितने समय में पूरी होगी यात्रा

आपको बता देगी भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर जाने वाली अन्य ट्रेनें जहां अभी अपनी यात्रा में 5 से 6 घंटे का समय लेती है वही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस यात्रा को करीब 4 घंटे में ही पूरी कर लेगी।