Vande Bharat Express: अब मिलेगी luxurius फैसिलिटी वाली ये ट्रेन, जानिए कितना होगा खाने-पीने का खर्चा और किराया

दोस्तों ,पटना से रांची जाने वाली स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 27 जून से शुरू किया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इसे हरी झंडी दिखाया जाएगा और रेलवे द्वारा जल्दी इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।
आइए जानते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लग्जरियस फैसिलिटी को एक्सपीरियंस करने के लिए आपको कितना खर्च करना होगा साथ ही आपको खाने पीने के लिए कितना अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
कितना होगा किराया
दोस्तों, आखिरकार बिहार और झारखण्ड के लोगो की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है और अब पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से रेल पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। जिसमें 2550/2300 रुपए में एग्जीक्यूटिव क्लास और 1300 रुपए में चेयर कार की टिकट उपलब्ध होगी।
आपको बता दें की एग्जीक्यूटिव क्लास वाले टिकट में आपको भोजन के लिए ₹700 अलग से देने होंगे जो कि एक वैकल्पिक खर्च होगा और इसके साथ ही चेयर कार में आपको भोजन लेने के लिए ₹400 चुकाने होंगे।
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर होगा उपलब्ध
आपको बता दें कि यात्री टिकट के साथ ही भोजन का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन अगर वह भोजन की मांग यात्रा के दौरान करते हैं, तो उन्हें ₹50 अतिरिक्त शुल्क देने होंगे।
यात्रा के दौरान आपको भोजन वाले टिकट पर अलग-अलग समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ-साथ चाय और कॉफी भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद यह ट्रेन आम लोगों के लिए पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार होगी।
किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
आपको बता दें कि स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के बीच चलने वाली है वह जहानाबाद,गया, हजारीबाग, बरकाकाना, सिधवार सांकी, टाटी सिल्वे स्टेशनो पर ही रुकेगी।
अभी आधिकारिक तौर पर इसके किराया और टाइमिंग की घोषणा नहीं की गई है लेकिन आपको बता दें कि सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इसका किराया 2550 रुपए से 2300 रुपए के बीच हो सकता है।
इस दिन से आप भी कर सकेंगे बुकिंग
आपको बता देगी बिहार और झारखंड की दूरी अब, आप पटना और रांची से शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा 6:00 से 6:15 घंटे में ही पूरी कर लेंगे। रेलवे के सूत्रों के अनुसार अभी इस ट्रेन की समय सारणी तय नहीं की गई है।
लेकिन 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद एक दो दिनों के अंदर ही इसकी बुकिंग की सुविधा लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दे यह गाड़ी सप्ताह में 6 दिन चलेगी।