|

Bihar Development : बिहार के जिला में बन रहा है वर्ल्ड क्लास सभागार

बिहार में चौतरफा विकास के लिए कई प्रोजेक्ट पर अभी काम किया जा रहा है। रोड ब्रिज के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था के अलावा राज्य कई ईमारत को रिनोवेट भी किया जा रहा है। इसी क्रम में कई सरकारी इमारत को फिर से बनाया जा रहा है वहीं कई शानदार सभागार भी बनाए जा रहे हैं।

इसी बीच बिहार के एक और जिला में वर्ल्ड क्लास सभागार का निर्माण किया जा रहा है। यह सब अपने आप में बेहद ही हाईटेक होगा, जहां पर आपको कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देखने के लिए मिलेगी तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि इस सभागार को बिहार के किस जिला में बनाया जाएगा और कब तक होगा निर्माण।

होगी कई अंतरराष्ट्रीय सुविधा

इस सभागार में आपके करीब-करीब 100 लोगों की बैठने की क्षमता वाली एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ 100 कैपेसिटी वाला यहां पर आपको गेस्ट रूम भी देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ-साथ यहां पर आपको सीसीटीवी कैमरा के अलावा आपके यहां पर कैफेटेरिया भी मिलेगा।

जानिए कहां हो रहा है

बिहार में इस हाईटेक सभागार का निर्माण बिहार के वाल्मीकि नगर में किया जा रहा है। इस सभागार का नाम वाल्मीकि सभागार रखा गया है। वही इसका निर्माण अगले 2 साल में पूरे किए जाने का अनुमान है।

अद्भुत होगा डिजाइन

यह सभागार अपने आप में बेहद ही खास होगा सबसे खास बात यह होगा, कि इस सभागार का डिजाइन बाल्मीकि नगर पूरे क्षेत्र को प्रदर्शित करेगा। जहां पर दीवारों पर बड़ी सी शेर की आकृति देखने के लिए मिलेगी जो कि बाल्मीकि नगर में पाए जाने वाले शेर को दर्शाएगा।

25 एकड़ में हो रहा है निर्माण

उधर इसकी जानकारी देते हुए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट आफ बिहार के द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण विभाग बेतिया बाल्मीकि नगर तकरीबन 25 एकड़ भूमि पर वाल्मीकि सभागार एवं गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है।

आपको बता दें कि अभी बिहार की राजधानी पटना में सबसे हाईटेक सभागार है। जिसका नाम बापू सभागार रखा गया है। वहीं अब बिहार में कई अन्य हाईटेक सभागार का निर्माण चल रहा है, जिसमें बाल्मीकि नगर में भी इसका निर्माण चल रहा है उम्मीद की जा रही है कि इसी प्रकार का सभागार बिहार के कई अन्य जिलों में बनाया जाएगा।