Big Breaking: अचानक से बंद हुआ गया में बने मां वैष्णो देवी का द्वार, 45 लाख रुपए हुए थे खर्च; जाने कारण

The gate of Maa Vaishno Devi in Gaya closed

Vaisno Devi Pandal Gaya Closed:गया के हाथी गोदाम में बने मां वैष्णो देवी मंदिर के थीम पर पंडाल को अचानक से बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब इसके पीछे की क्या है पूरी वजह लिए जानते हैं इस पोस्ट में, पंडाल को बनाने में 45 लख रुपए खर्च हुए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दे की गया पुलिस प्रशासन के द्वारा अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पूजा पंडाल का द्वार बंद कर दिया है। उम्मीद से अधिक भीड़ होना मुख्य कारण बताया जा रहा है। नवरात्र के शुरू होते हैं पंडाल में भीड़ जुटने लगी थी।

45 लाख का पंडाल

गया जिले के टेकारी रोड के पास स्थित हाथी गोदाम में माता रानी के भव्य पंडाल को बनाने में कुल 45 लख रुपए की लागत आई है। पूरे बिहार के लोगों को इस पंडाल में घूमने की उत्सुकता बनी हुई थी लेकिन इस खबर के बाद घूमने संभव नहीं लग रहा है।

आपको बता दे की जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी के गुफा के जैसे पंडाल को तैयार किया गया है या पांडाल कल 15 फीट लंबा और 15 फीट ऊंचा वही 8 फीट चौड़ा बनाया गया है। इस भव्य पंडाल को बनाने के लिए पिछले दो महीने से 50 कारीगर लगातार काम कर रहे थे।

गुफा के अंदर माता वैष्णो देवी स्वरूप पिंडी दर्शन, माता की चरण पादुका, माता अर्ध कुमारी, भगवान शिव शंकर व भैरवनाथ की मूर्ति स्थापित हुई थी जिसे देखने रोजाना लाखों की संख्या में लोग पहुंचने लगे थे।

The gate of Maa Vaishno Devi in Gaya closed

कमेटी ने किया था खास व्यवस्था

भीड़ से छुटकारा पाने के लिए कमेटी के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी लेकिन अत्यधिक भीड़ में सबको हैरान कर दिया और सारा मैनेजमेंट तहस-नहस हो गया। सोशल मीडिया पर यहां के वीडियो फोटो इतनी ज्यादा वायरल हो गई की लोग यहां लाखों की संख्या में पहुंचने लगे।

आपको बताते चले की कमेटी के द्वारा ₹11 का कूपन रखा गया था जिसको लेने के बाद ही श्रद्धालु गुफा के अंदर प्रवेश कर सकते थे, इसे लेकर भी घंटे तक श्रद्धालु लाइन में लगकर कूपन लेकर अपने बड़ी का इंतजार करते रह गए। जानकारी के लिए आपको बता दे कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दर्शन बिल्कुल फ्री था।

यह भी पढ़े:Namo Bharat Train: देश की पहली रेपिड रेल में क्या मिलेगी सुविधाएं? जानिए नमो भारत ट्रेन का शेड्यूल और किराया