बिहार के शुभम बने UPSC 2020 के टॉपर, बनाया एक नया रिकॉर्ड, देश में बढ़ाया बिहार का मान

Shubham Kumar UPSC 2020 Topper

बिहार के लाल ने एक बार फिर से पुरे देशभर में कमाल कर बिहार का मान बढ़ाया है, कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC 2020 Topper) ने UPSC परीक्षा में टॉप किया और एक नया रिकॉर्ड बनाया है। शुभम को 2019 में 290 रैंक प्राप्त हुआ था लेकिन 2020 के रिजल्ट के बाद सुभम के नाम एक बड़ा कृतिमान स्थापित हो गया है।

बिहार के कटिहार के रहने वाले है शुभम

शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC Topper) कटिहार के कुम्हरी के रहने वाले है, उनके पिता का नाम देवानंद सिंह है जो उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर है व माता का नाम पूनम सिंह है। शुभम ने अपनी शुरूआती शिक्षा विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल से की है जिसके बाद 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से पूरी किया।शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।

IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिग की पढाई पूरी करने के बाद शुभम ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी अपने दूसरे प्रयास में 2019 में 209वां रैंक हासिल किया था लेकिन उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और इस साल फिर एग्जाम दिया और टॉप किया है।

बताते चलें कि इससे पहले बिहार के अमीर सुबहानी 1987 में UPSC में टॉप किया था, उनके बाद 1997 में सुनील वर्णवाल ने और 2000 में आलोक झा ने टॉप किया था।

Shubham Kumar UPSC 2020 Topper
Shubham Kumar UPSC 2020 Topper

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने दी बधाई

रिजल्ट आने के बाद प्रथम स्थान हासिल करने वाले शुभम को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इनकी सफलता ने एक बार फिर से बिहार का गौरव बढ़ाया है. शुभम लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं. कटिहार के शुभम को IAS टॉपर होने पर बिहार के उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी बधाई दी है।

सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10 टॉपर

1- शुभम कुमार
2- जगरति अवस्थी
3- अंकिता जैन
4- यश जालूका
5- ममता यादव
6- मीरा के
7- प्रवीण कुमार
8- जीवानी कार्तिक नागजीभाई
9- अपला मिश्रा
10- सत्यम गांधी

UPSC टॉपर शुभम का इंटरव्यू | UPSC Topper Shubham Kumar Interview

शुभम ने अपने दूसरे प्रयास में 2019 में 209वां रैंक हासिल किया था, शुभम का यह वीडियो इंटरव्यू (Shubham UPSC Interview) उसी साल रिकॉर्ड किया गया है जिससे आप UPSC के तैयारी से जुड़ी चीज़ों को समझ सकते है।