पिता चलाते है किराने की दूकान, बेटा बना UPPCS टॉपर, तहसीलदार सिद्धार्थ बने SDM

यूपीपीएससी ने पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 254 पदों के लिए कुल 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है.
यूपी पीसीएस परीक्षा में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने है. उनके पिता किराने की दूकान चलाते है. आईये जानते है UPPSC PCS Topper Siddharth Gupta की सक्सेस स्टोरी.
UPPCS टॉपर बने सिद्धार्थ गुप्ता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस परीक्षा में किराना व्यापारी राजेश गुप्ता के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने यूपी टॉप किया है. फिलहाल सिद्धार्थ बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं.
उनके इस सफलता के वजह से परिवार में ख़ुशी का माहौल है. सिद्धार्थ किराना एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध व्यापारी राजेश गुप्ता के इकलौते बेटे हैं.
सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के देवबंद के रहने वाले है. उन्हें तीसरे एटेम्पट में ये सफलता प्राप्त हुई है. साल 2023 में वह नायब तहसीलदार बने और अब उनकी तैनाती जनपद बिजनौर के लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में है.
माता पिता और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
किराना व्यापारी राजेश गुप्ता के तीन संतानों में सिद्धार्थ गुप्ता सबसे छोटे हैं. उनकी बड़ी बहन डा. नेहा दिल्ली में कार्डियों चिकित्सक हैं वहीं दूसरी बहन हाउस वाइफ हैं.
सिद्धार्थ ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई देवबंद के दून वैली स्कूल से कम्प्लीट की है. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध हंसराज कॉलेज से बीएससी होनर्स किया है.
सिद्धार्थ ने हिंदुस्तान समाचार पत्र से बाते करते हुए बताया देश सेवा ही उनका उद्देश्य है. उन्होंने आगे बताया कि उनके गुरुजनों और माता पिता के आशीर्वाद से ही वह इस मकाम पर पहुंचे हैं.
अपनी बेटे की उपलब्धि से उत्साहित पिता राजेश गुप्ता और माता अंजना गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार था.
IIT छोड़ अफसर बनने की ठानी

सिद्धार्थ गुप्ता पहले आईआईटी जाना चाहते थे और उनका चयन आईआईटी खड़गपुर के लिए भी हो गया था. लेकिन उनके पिता राजेश गुप्ता उन्हें अफसर बनाना चाहते थे.
एक दिन उन्होंने अपने बेटे से कहा कि – “अफसर बनो ताकि मैं साहब का पिता कहलाऊं.” जिसके बाद सिद्धार्थ ने अपने पिता का सपना पूरा करने की ठान ली और अफसर बनने की तैयारी में लग गए.
फिर जब यूपीपीएससी की फाइनल मेरिट लिस्ट में सिद्धार्थ गुप्ता का नाम पहले नंबर पर आया तो परिवार समेत पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
UPPSC PCS Toppers List 2024

Source: UPPSC
- सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर
- प्रेम शंकर पांडेय प्रयागराज
- सात्विक श्रीवास्तव हरदोई
- शिव प्रताप मैनपुरी
- मनोज कुमार भारती बहराइच
- पवन पटेल चित्रकूट
- शुभि गुप्ता मेरठ
- निधि शुक्ला अयोध्या
- हेमंत बक्सर
- माधव उपाध्याय कासगंज
और पढ़ें: 68th BPSC Toppers: प्रियांगी बनी बिहार टॉपर, टॉप 10 में शामिल 6 लड़कियां, देखे लिस्ट
और पढ़ें: बिहार के 30 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा 50 हजार रूपए, ये है सरकार की योजना