|

Success Story : पिता ने गुस्सा किया तो बेटा बन गया अफसर जानिए रोचक कहानी

मंगलवार को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हो गया जिसके बाद कई छात्रों ने अपनी मेहनत के बल पर यूपीएससी में रिजल्ट दिया है। वहीं इसी में कई रोचक कहानी के सामने निकल कर आया है।

दूसरी तरफ आपको यह भी बता दें की हमारे घर में अक्सर हमारे पिताजी और मन पढ़ाई के लिए जरूर डांटे हैं। लेकिन एक ऐसा कहानी है, जहां पर पिता ने अपने बेटे को डाटा तो  बेटा सीधा अफसर बन गया तो चलिए जानते हैं, इस कहानी को और इस कहानी को जानकर आप भी एक बार जरूर पढ़ाई को लेकर इंस्पायर हो जाएंगे।

दरअसल आपको बता दें कि किराना व्यापारी राजेश गुप्ता के होनहार बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है। सिद्धार्थ वर्तमान में बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हो चुके हैं और वह अफसर बन चुके हैं।

पिता ने डाटा तो अवसर बनने की ठंड लिया बेटा

सिद्धार्थ गुप्ता बताते हैं कि आईआईटी की करने के लिए वह खूब पढ़ाई करते थे। उन्होंने आईआईटी क्रैक भी किया और आईआईटी खरगपुर में उनका सिलेक्शन भी हो गया।

उनके पिता राजेश गुप्ता उन्हें अवसर बनना देखना चाहते थे। एक दिन उन्होंने बेटे से कहा कि अफसर बने ताकि मैं अफसर का पिता कहलाऊंगा। तब क्या था सिद्धार्थ ने अफसर बनने की ठान ली और अपनी तैयारी शुरू कर दी और आज वह अफसर बन चुके हैं।

घर में खुशी की लहर

उधर सिद्धार्थ के कड़ी मेहनत के बाद उन्हें अवसर बना दे उनके घर और परिवार में खुशी की लहर दौड़ चुकी है, हर कोई उन्हें बधाई देने आ रहे हैं घर और गांव वाले सभी लोग मिठाई लेकर आ रहे हैं।