बिहार में 35 दिनों के बाद ख़त्म हुआ लॉकडाउन, कल से पाबंदियां सीमित, गाइडलाइन पढ़े

कोरोना की मार झेल रहे बिहार में पिछले 35 दिनों से लॉक डाउन लागू जिसे आज मुख्यमंत्री ने ख़त्म कर दिया है हालाँकि लॉक डाउन के बावजूद भी बिहार के सभी जगहों पर कुछ बंदिश जारी रखने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई जिसमें ये फैसले लिए गए।
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
(2/2) आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एलान किया है कि लॉक डाउन की वजह से बिहार में कोरोना के रफ़्तार में काफी धीमापन आया है, अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे।
निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी साथ ही शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे, इस तरह की व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहने वाली है। इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन्स जल्द जारी की जाएगी।
[pdf-embedder url=”https://nextbihar.com/wp-content/uploads/2021/06/Adobe-Scan-Jun-08-2021.pdf” title=”Adobe Scan Jun 08, 2021″]