बिहार में बन रहा ये अनोखा बिल्डिंग, देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान, जानिए इसके बारे में

बिहार में आपको कई अनोखी चीजे देखने को मिलती रहती है। फिलहाल बिहार का ये अनोखा बिल्डिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इसे देखकर हैरान है के आखिर में ये बिल्डिंग कहाँ है और क्यों बनाया जा रहा है?
बिहार में बन रहा अनोखा बिल्डिंग
बात करे यदि बिहार की राजधानी पटना की तो यहाँ कई प्रकार के बिल्डिंग है। जिसमें बिहार का सबसे बड़ा बिल्डिंग बिस्कोमान भवन पटना में ही स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1971 में हुआ था, जिसके बाद ये आम लोगों के लिए खोला गया था।

बिहार में बन रही इस अनोखे बिल्डिंग की खासियत है इसकी बनावट, जिसकी वजह से ये चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोग इस बिल्डिंग को देखने काफी संख्या में पहुंच रहे है।
कहाँ बन रही है ये अनोखी बिल्डिंग?
आपने अपने आस पास कई तरह के बिल्डिंग और उसका निर्माण होते हुए देखा होगा। लेकिन इस बिल्डिंग की बनवाट थोड़ी यूनिक है। आपको बता दे की इस बिल्डिंग का निर्माण बिहार के भागलपुर जिले में हो रहा है।
The new building of the Indian Institute of Information Technology (IIIT), Bhagalpur, Bihar.#Bhagalpur #Bihar
Pc- Nitesh Jha yt pic.twitter.com/88CCEa5TgT— The Bihar Index (@IndexBihar) June 9, 2023
ये अनोखा बिल्डिंग वहां के आम लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग गाहे बगाहे रुक कर इसका दीदार कर रहे और अचरज भी जता रहे है।
दरअसल यह अनोखा बिल्डिंग भागलपुर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भागलपुर का है। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है जैसा की आप तस्वीरों में देख भी सकते है।
आकर्षक है बिल्डिंग की बनावट
तस्वीरों में आप बिल्डिंग की संरंचना को देख सकते है। बिल्डिंग करीब करीब आपको गोलाकार दिखाई देगा। जहाँ पर बिल्डिंग का बेस भी एक गोलाकार परिधि पर बना हुआ है, जिस वजह से यह बिल्डिंग और भी शानदार दिख रहा है।

अगर आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भागलपुर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर एक नज़र डाले तो आपको दिखेगा की यह प्रोजेक्ट बहुत ही भव्य है।

यहाँ आपको बीच में एक कमल के आकर के बिल्डिंग दिखेगा इसके साथ साथ कतार में कई ईमारत देखने के लिए मिलेगा जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते है।
और पढ़े: BPSC Teacher Bharti: 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक आए इतने आवेदन, ये है अंतिम तिथि
लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
वहीँ दूसरी तरफ सोशल मिडिया पर इस बिल्डिंग को देख कर लोगो को विश्वास भी नहीं हो रहा है। कुछ यूजर्स ने इस बिल्डिंग के बारे में लिखा की यह सिर्फ एक फोटो है और कईयों ने इस बिल्ड़िंग को ही फेक करार कर दिया है। लेकिन असलियत में यह बिल्डिंग भागलपुर में बन रहा है।
और पढ़े: बड़ा खुलासा: कौन है बेहतर वंदे भारत या फिर जनशताब्दी, जाने दोनों ट्रेनों की सच्चाई