Underwater Fish Tunnel Patna: दुबई वाले फिश टनल का मजा अब पटना में, जुट रही है भारी भीड़!

आपको बिहार में ही रहते हुए टनल में 400 से ज्यादा प्रजातियों की 2500 से ज्यादा ताजे पानी में रहने वाली समुद्री मछलियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। जी हाँ बिहार की राजधानी पटना में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन (Disneyland fair organized in Patna) किया गया है जिसमें अंडरवाटर एक्वेरियम भी बनाया गया जो इस वक्त लोगों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है।
इस शानदार अंडर वाटर एक्वेरियम में आप बहुत से रंग-बिरंगे मछलियों और अन्य जीव-जंतुओं को देख सकते हैं। मछलियां केरल और चेन्नई के अलावा साउथ राज्यों से लायी गयी है। इस मेले का आयोजन पटना के गाँधी मैदान में किया गया है।
बिहार में पहली बार अंडर वाटर एक्वेरियम ?
पटना के गांधी मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेले में अंडर वाटर फिश टनल बनाया गया है जिसमें 400 से ज्यादा प्रजातियों की 2500 से ज्यादा ताजे पानी और समुद्री मछलियों से रूबरू होने का मौका मिलता है।
समुद्री जीवों को करीब से निहारने और उनके बीच से गुजरना बहुत ही रोमांचक अनुभव हो सकता है जो आपके लिए यादगार बन सकता है। ऐसे में आप इस मेले का आनंद लेने के लिए जरूर जाये और अंडर वाटर फिश टनल का भी दौरा करें।
जानिए कितनी है टिकट की कीमत?
मेला मालिक विक्की कुमार ने बताया कि बिहार में या पहली बार फिश टनल लगाया गया है, जिस तरह से लोग समुद्री मछलियों को समुंद्र के पास में जाकर देखते हैं, ठीक उसी प्रकार इस फिश टनल में नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है।
अगर आप पटना में स्थित अंडर वाटर एक्वेरियम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस एक्वेरियम में प्रवेश के लिए 100 रुपये देने होंगे।
विक्की बताते है कि “यह अधिकतर साउथ इंडिया में होता है, लेकिन बिहार में यह पहली बार लगाया गया है. इसे केरला से मंगाया गया है, जिसमें कई प्रकार की मछली है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. मात्र 100 रुपए का टिकट लेकर इसका आनंद उठा सकते हैं.”
यहाँ टनल इतना खूबसूरत और मनमोहक है कि यहाँ जाकर आपका फुल पैसा वसूल हो जायेगा अगर आप भी फिश टनल देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आप इस मेले में शामिल हो सकते हैं। और रंग-बिरंगी मछलियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं। यह मेला जुलाई तक चलेगा। इसके अलावा भी इस मेले में अन्य भी बहुत सारी विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं जो आपको मनोरंजन का अवसर देती हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ट्रेवल रिलेटेड जानकारी के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे ।
ये भी पढ़े