U-19 WC: टीम इंडिया की अंग्रेजों पर शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानिए मोदी जी ने क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया। यह मैच शनिवार (5 फरवरी) को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट खोकर 4 विकेट से जीतकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार जीत के बाद देशवासियों और क्रिकेट फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कही इतनी बड़ी बात

वहीं देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यंग टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सुबह ट्वीट करके कहा कि ‘अपने युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। उन्हें फाइनल में शानदार जीत की बहुत बहुत बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गजब के धैर्य का परिचय दिया। उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।’

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज बावा ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने महत्त्वपूर्ण 35 रनों का योगदान दिया। वहीं रवि कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबजी की और 4 विकेट झटके।

वहीं कौशल तांबे को मात्र 1 विकेट मिला। उन्होंने 5 ओवर में। 29 रन खर्च किए थे। राज बावा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो शेक राशिद 50 और निशांत सिंधू ने नाबाद 50 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि अंगक्रिश रघुवंशी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए थे। हरनूर सिंह ने 21 और यश धुल ने 17 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रिव ने 116 गेंदों का सामना करके शानदार 95 रनों की बड़ी पारी खेली। हालांकि वे अपना शतक नही बना पाए और कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी इस लंबी और संघर्षपूर्ण पारी में 12 चौके जड़े।

इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो जोशुआ बोयडेन, जेम्स सेल्स और थॉमस एस्पीनवॉल ने 2-2 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के डिवाल्ड ब्रेविस को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।