बिहार के IIIT के छात्रों ने बनाया कमाल का मोबाइल ऐप, 2 मिनट में मिल जाएगी पुलिस केस से संबंधित सारी जानकारी

Two students of IIIT Bhagalpur made a unique app

बिहार राज्य में प्रतिभा की कमी नही है और जहां प्रतिभा होगा वहां विकास होगा। बिहार में अब हर क्षेत्र में लगातार विकास देखने को मिल रही है। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ यहां की पुलिस को भी स्मार्ट किया जा रहे है।इसी कड़ी में आपको बता दे की बिहार के होनहार छात्रों ने एक कमल का एप्लीकेशन का निर्माण किया है।

काफी आसान हो जाएगा काम

ट्रिपल आईटी भागलपुर के छात्र ने बिहार पुलिस को एक ऐसी एप्लीकेशन बना कर देने जा रही है जिससे पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनता का भी काम आसान हो जाएगा। वारदात से जुड़ी सारी चीज अब आसानी से अपने मोबाइल पर पढ़ सकेंगे।

होनहार छात्रों के द्वारा बनाए गए इस एप्लीकेशन के मदद से पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी अब ऑफिस में बैठकर आराम से केस की सारी जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए इस शानदार एप्लीकेशन के माध्यम से केस से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ सकेंगे।

Two students of IIIT Bhagalpur made a unique app
Credit-timesofindia

मोबाइल पर मिलेगा केस से संबंधित जानकारी

आपके एरिया में घटे कोई भी घटना को आप आसानी से अपने मोबाइल पर इस एप्लीकेशन के जरिए पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से वरीय पुलिस अधिकारी संबंधित किसी भी थाने के अंतर्गत घटित घटना के बाद FIR और अनुसंधान की जानकारी आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।

इस शानदार एप्लीकेशन को एमओयू के तहत अब भागलपुर पुलिस व ट्रिपल आईटी एक साथ मिलकर केस की स्थिति को बताने के लिए तैयार कर रहे है। विभाग के द्वारा पहले इस एप्लीकेशन कोर्ट ट्रायल फेज ट्रायल के लिए डाला गया है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इस एप्लीकेशन को उपयोग में लाई जाएगी।

केस जांच में अब नहीं होगी लापरवाही

इस मोबाइल सॉफ्टवेयर में इससे संबंधित सारी जानकारी ताजा कर दी जाएगी। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन को बना रहे ट्रिपल आईटी के छात्र ने बताया कि पुलिस किससे संबंधित जिस जिस लोकेशन पर जाएगी, कुछ लोकेशन को आसानी से सेव कर लेगा यह एप्लीकेशन और आप आसानी से ले सकेंगे जानकारी।

Two students of IIIT Bhagalpur made a unique app

जाने इस एप्लीकेशन की खासियत

ट्रिपल आईटी के होनहार छात्र मीडिया से बात करते हुए बताया कि एप्लीकेशन के माध्यम से किस से जुड़ी अनेकों जानकारी आप तक पहुंच सकती है जैसे केस में कौन सी धारा लगाई गई है। कौन से केस हुए हैं? इसकी जांच कहां तक पहुंची है और केस में कौन से अधिकारी की पोस्टिंग की गई है।

तमाम जानकारी एप्लीकेशन में मौजूद रहेंगे जिससे कोई भी अधिकारी अभी अपने काम में लापरवाही करता है तो तुरंत पता लग जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस एप्लीकेशन को बाजार में आते ही आम लोगों को मिलेगा काफी मदद