Patna Metro Project: पटना में इन दो जगहों पर बनेगा इंटरचेंज स्टेशन, बिना बाहर निकले भी बदल सकेंगे मेट्रो, मिलेंगी ये सुविधाएं
		पटना में यातायात सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत 2 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों के निर्माण की योजना है।
ये दोनों इंटरचेंज स्टेशन पटना शहर के वर्तमान बस और रेलवे टर्मिनलों से जुड़े होंगे। ताकि यात्रियों को बेहतर बाधा रहित सुगम सफ़र की सुविधा मिल सके। आईये जानते है इससे जुड़ी जानकारी।
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर का निर्माण
दरअसल बिहार की राजधानी में पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों कॉरिडोर में एक-एक इंटरचेंज स्टेशन प्रस्तावित है। यह स्टेशन पटना स्टेशन और खेमनी चक इंटरचेंज स्टेशन होंगे।
यहाँ से आपको कॉरिडोर वन और कॉरिडोर टू दोनों के लिए मेट्रो मिल सकेगी। इन इंटरचेंज स्टेशनों में खेमनीचक स्टेशन ज़मीन के ऊपर है जबकि पटना स्टेशन भूमिगत इंटरचेंज स्टेशन है।
क्या होता है इंटरचेंज स्टेशन?
इंटरचेंज स्टेशन वैसे स्टेशन को कहा जाता हैं जहां से यात्री बिना स्टेशन से बाहर निकले या बिना कोई अतिरिक्त किराया दिए एक लाइन से दूसरी लाइन में मेट्रो बदल कर यात्रा कर सकते हैं। इन स्टेशनों का निर्माण ऐसी जगहों पर किया जाता है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में से अधिक लाइन गुजरती हो।
पटना जंक्शन स्टेशन से इन जगहों के लिए बदल सकेंगे मेट्रो
दानापुर, सुगना मोड़, बेली रोड की ओर से आने वाले यात्री अगर फ़्रेज़र रोड, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय (पीयू) की ओर जाना चाहेंगे या विपरीत दिशा में जाना चाहेंगे तो ऐसे यात्री पटना स्टेशन पर मेट्रो बदल सकते हैं। वे बिना स्टेशन से बाहर निकले लाइन एक से लाइन दो के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।
इसी तरह, रामकृष्ण नगर, मीठापुर से आने वाले यात्री अगर फ़्रेज़र रोड, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय (पीयू) या गुलज़ार बाग़ की ओर जाना चाहेंगे या इसकी विपरीत दिशा में जाना चाहेंगे तो वे भी पटना स्टेशन पर मेट्रो बदल सकते है। वे लाइन एक से लाइन दो के लिए बिना स्टेशन से बाहर निकले मेट्रो बदल सकते हैं।
खेमनीचक स्टेशन से इन जगहों के लिए बदल सकेंगे मेट्रो
आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ की ओर से आने वाले यात्री अगर रामकृष्ण नगर, मीठापुर की ओर जाना चाहेंगे या विपरीत दिशा में जाने वाले यात्री खेमनीचक स्टेशन पर मेट्रो बदल सकते हैं। वे बिना स्टेशन से बाहर निकले लाइन दो से लाइन एक के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।
इसी प्रकार रामकृष्ण नगर, मीठापुर से आने वाले यात्री अगर पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय (पीयू) की ओर जाना चाहेंगे या इसकी विपरीत दिशा में जाना चाहेंगे, वे खेमनीचक स्टेशन पर ज़मीन के ऊपर वाले सेक्शन पर मेट्रो बदल सकते हैं।
इंटरचेंज स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
- पैदल यात्रियों के लिए समुचित पेडेस्ट्रियन सब वे और फुट ओवर ब्रिज की सुविधा
 - समुचित यातायात की सुविधा
 - चिन्हित पार्किंग एवं छोड़ने एवं लेने की सुविधा
 - इंटरमोडल एकीकरण सुविधा
 
Patna Metro Project का विवरण
- मेट्रो स्टेशन के कुल नेटवर्क की लंबाई: 32.50 किमी
 - कुल स्टेशन: 26
 - एलिवेटेड: 13 स्टेशन (13.91 किमी)
 - अंडरग्राउंड: 13 स्टेशन (18.59 किमी)
 

