Jeans के साथ Top से हो गई है बोर तो ट्राई करें ये स्टाइलिश कुर्तियां : जो लगती है एकदम स्टनिंग

Jeans –Kurti : आजकल की लड़कियों को जींस पहनना सबसे ज्यादा पसंद है. चाहे कोई भी जगह हो और कोई भी समय हो जींन्स एक ऐसा ड्रेसिंग स्टाइल है जो हर जगह काफी आराम से चल जाता है. लेकिन जब बात आराम की आती है तो लड़कियां कुर्ता पहना सबसे ज्यादा पसंद करती है.
इसके साथ ही महिलाएं भी कुर्तियों में अलग-अलग डिजाइन काफी ज्यादा पसंद करती है. इसे एक एथिनिक वियर के रूप में लिया जाता है और अधिकतर इसे लेगी और प्लाजो के साथ स्टाइल किया जाता हैं.
लेकिन अगर आप भी जींस और कुर्ती के इन पुराने स्टाइल से बोर हो चुकी है तो हम आपको कुछ ऐसे बेहतर ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिनसे आप जींस और कुर्तो को आसानी से मॉडर्न तरीके से स्टाइल कर सकते हैं जो कॉफी कंफर्टेबल होते हैं और बहुत अच्छे लगते.
लंबी स्लीव वाली कुर्ती
जींस के साथ लोंग स्लीव वाली कुर्तियां काफी बेहतरीन लगती है. खासकर जब आप प्लाजो स्टाइल्स स्लीव सिलवाती है तो जींस के साथ यह एक बेहतर कंबीनेशन माना जाता है. अगर आप थोड़ी सी प्लस साइज है तो यह कॉमिनेशन आपके लिए सबसे अच्छा है.
बटन स्टाइल कुर्ती
बटन स्टाइल कुर्ती हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही है. जिसमें आपको कई तरह की वैराइटी मिल जाती है. अगर आप अपनी स्कीन शो नहीं करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए सबसे अच्छा है जो क्लासिक के साथ ही साथ काफी कंफर्टेबल है.
शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट कुर्ता और जींस को कंबीनेशन सबसे बेहतरीन लगता है जो बेहद आरामदायक होने के साथ ही साथ बेहद क्लासिक और अच्छा लगता है. इसे हर एज ग्रुप की महिला और लड़की कैरी कर सकती है. साथ ही आपको इसमें कई तरह की वैराइटी भी मिल जाती है. इसमें आपको कीहोल स्टाइल से लेकर काफ्तान, पफ स्लीव, अनारकली स्टाइल और पेप्लम कुर्ती जैसी वैरायटी आसानी से मिल जाती है. जिनमें काफी डिफरेंट पैटर्न और प्रिंट मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:
- इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें ये लेटेस्ट शरारा स्टाइलिश सूट : लगेंगी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश
- पुरानी पड़ी ब्रा को इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : इन 5 तरीकों से करें रियूज
- आपके सिंपल सूट को भी खूब डिज़ाइनर बना देंगी ये जबरदस्त लटकन
- कुर्ती की ये डिजाइन पहन कर पा सकती है एकदम मॉडर्न लुक, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
- दुपट्टे की ये डिजाइन बना देंगी सबको आपका दीवाना : हर बार पहनेंगी सलवार सूट
- Dhoti Skirt Designs: देसी स्टाइल में अर्बन लुक देती है ये धोती स्कर्ट, देखिए लेटेस्ट डिजाइन