टाइल्स के बीच जमी गंदगी निकालने के लिए ट्राई करे आसान टिप्स, बनी रहेगी घर की रौनक

टाइल्स को चमकदार ,साफ सुथरी रखने के लिए केवल पोछा लगाना ही काफी नहीं होता। अक्सर टाइल्स ग्राउट में गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण यह काली दिखाई देती है। टाइल्स ग्राऊट को साफ करके घर के टाइल्स की चमक बरकरार रखने के लिए आसान टिप्स फॉलो करें।
टाइल्स ग्राउट में फंसी होती है गंदगी
टाइल्स घर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। आजकल प्रायः सभी घरों में टाइल्स लगी हुई होती है। परंतु यदि इसकी नियमित अच्छे से सफाई न की जाए तो यह घर की सुंदरता में दाग भी लगाने का काम करती है। अक्सर टाइल्स ग्राउट में गंदगी फंस जाती है जो केवल झाड़ू-पोछा करने से नही निकलती। इस गंदगी के कारण सुंदर दिखने वाली टाइल्स भी गंदी नजर आने लगती है
किचन और बाथरूम में लगे टाइल्स को अधिक साफ-सफाई की जरूरत होती है। नमी के कारण टाइल्स ग्राउट में धूल-डस्ट के साथ-साथ फफूंद और काई भी पनपने लगती हैं। जिससे टाइल्स की चमक खराब होने लगती है। साथ ही उसमे जर्म्स,बैक्टीरिया पनपने लगते है। टाइल्स ग्राउट को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स….
विनेगर का छिड़काव करें
टाइल्स के बीच ग्राउट में फंसी गंदगी को निकलने के लिए आसान और सस्ती सामग्री विनेगर है। टाइल्स ग्राउट साफ करने के लिए यह बहुत प्रभावी है। इसे गंदे ग्राउट पर स्प्रे करके कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी और ब्रश की सहायता से हल्का-हल्का रगड़कर साफ करें। कुछ ही देर में टाइल्स ग्राउट पूरी तरह से साफ दिखने लगेंगी।
नींबू और बेकिंग सोडा से करें सफाई
टाइल्स ग्राउट की गंदगी साफ करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा से बेहतर घरेलू विकल्प कोई नहीं है। बिना किसी केमिकल और कम मेहनत में यह अच्छी सफाई देगा। अपनी जरूरत के हिसाब से नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को टाइल्स ग्राउट पर लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश की सहायता से रगड़कर साफ कर लें।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी कर सकते है इस्तेमाल
टाइल्स पर लगे तरह-तरह के जिद्दी दाग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है। आप टाइल्स ग्राउट में लगे जिद्दी मैल की सफाई इससे कर सकते है। इसके लिए बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इस तैयार पेस्ट को ब्रश की सहायता से ग्राउट पर लगाकर कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश की सहायता से इसे रगड़कर साफ कर लें। ऐसा करने से टाइल्स में लगी गंदगी और जिद्दी दाग आसानी से निकल जायेंगे।
इस तरह इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर की टाइल्स ग्राउट में फंसी गंदगी , टाइल्स में लगे जिद्दी दाग आसानी से साफ कर सकते है। जिससे घर की टाइल्स लंबे समय तक चकदार बनी रहेंगी।
ये भी पढ़े