बिहार में बिना टिकट सफर हुआ मुश्किल, रेल मंडल की हो गई बंपर कमाई यात्रियों से वसूले करोड़ों रुपए

Traveling without ticket became difficult in Bihar

बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूल लिए छह करोड़ सुनकर चकरा गया ना लेकिन यह सच है और अब आप भी जरा चेत जाइए नहीं तो यह वसूली आप से भी हो सकती है अगर आप भी बिना टिकट के कर रहा है ट्रेन में यात्रा तो हो जाइए सावधान पड़ सकता है महंगा देना होगा मोटा जुर्माना अब बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से रेलवे को जुर्माना वसूल रहा है|

केवल मई महीने का है यह डाटा

इसी कड़ी में समस्तीपुर रेल मंडल बिना रेल टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से मई के महीने में करोड़ रुपए वसूल लिया और इस तरह से टिकट चेकिंग पूरे रेल मंडल में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बन गया है बता दें कि विकास 81461 यात्री पकड़े हैं जिनसे छह करोड़ सोलह लाख रुपये वसूले गए। यह आंकड़े पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ता है बता दे कि समस्तीपुर रेल मंडल अपने सारे रिकॉर्ड किस वसूली के बाद तोड़ दिया।

Traveling without ticket became difficult in Bihar

रेलवे को हुआ है बड़ा नुकसान

इन दिनों काफी संख्या में बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं इसको देखते हुए ऐसे में इन यात्रियों के साथ रेलवे में मई महीने में विशेष अभियान चलाकर जुर्माने के बड़ी राशि वसूल कर रिकॉर्ड बनाया समस्तीपुर रेल मंडल में इस खबर के चलने के बाद काफी खलबली मची हुई है इतना मोटा फाइंड की रकम सुनकर सभी लोग डर गए हैं और जो भी यात्रा कर रहे हैं सारे लोग टिकट कटा कर ही कर रहे हैं।

बगैर टिकट यात्रा अब मुश्किल

बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों का बढ़िया से चेकिंग हो रहा है और जो भी लोग पर जी टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं उनको भी मोटा जुर्माना लगाया जा रहा है पूरे बारीकी के साथ टीटी के द्वारा यात्रियों की हो रही है चेकिंग और जो भी लोग पर हो रहा है अंदेशा उनसे वसूली जा रही है फाइन

Traveling without ticket became difficult in Bihar

सबको सावधान रहने की है जरूरत

तो वे टिकट सफर करने वाले हो जाए सावधान बगैर टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को रोकने के लिए इसी तरीके का चेकिंग अभियान अभी कुछ दिन और भी तेजी से चलेगा इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी की आपको बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल ने इससे पहले भी लोगों को चेतावनी दी है लेकिन इस बार मई के महीने में काफी ज्यादा सीरियस दिख रही है और लोगों पर जमकर फाइल लेकर सिखा रही है सबक