बिहार में बिना टिकट सफर हुआ मुश्किल, रेल मंडल की हो गई बंपर कमाई यात्रियों से वसूले करोड़ों रुपए

बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूल लिए छह करोड़ सुनकर चकरा गया ना लेकिन यह सच है और अब आप भी जरा चेत जाइए नहीं तो यह वसूली आप से भी हो सकती है अगर आप भी बिना टिकट के कर रहा है ट्रेन में यात्रा तो हो जाइए सावधान पड़ सकता है महंगा देना होगा मोटा जुर्माना अब बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से रेलवे को जुर्माना वसूल रहा है|
केवल मई महीने का है यह डाटा
इसी कड़ी में समस्तीपुर रेल मंडल बिना रेल टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से मई के महीने में करोड़ रुपए वसूल लिया और इस तरह से टिकट चेकिंग पूरे रेल मंडल में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बन गया है बता दें कि विकास 81461 यात्री पकड़े हैं जिनसे छह करोड़ सोलह लाख रुपये वसूले गए। यह आंकड़े पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ता है बता दे कि समस्तीपुर रेल मंडल अपने सारे रिकॉर्ड किस वसूली के बाद तोड़ दिया।
रेलवे को हुआ है बड़ा नुकसान
इन दिनों काफी संख्या में बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं इसको देखते हुए ऐसे में इन यात्रियों के साथ रेलवे में मई महीने में विशेष अभियान चलाकर जुर्माने के बड़ी राशि वसूल कर रिकॉर्ड बनाया समस्तीपुर रेल मंडल में इस खबर के चलने के बाद काफी खलबली मची हुई है इतना मोटा फाइंड की रकम सुनकर सभी लोग डर गए हैं और जो भी यात्रा कर रहे हैं सारे लोग टिकट कटा कर ही कर रहे हैं।
बगैर टिकट यात्रा अब मुश्किल
बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों का बढ़िया से चेकिंग हो रहा है और जो भी लोग पर जी टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं उनको भी मोटा जुर्माना लगाया जा रहा है पूरे बारीकी के साथ टीटी के द्वारा यात्रियों की हो रही है चेकिंग और जो भी लोग पर हो रहा है अंदेशा उनसे वसूली जा रही है फाइन
सबको सावधान रहने की है जरूरत
तो वे टिकट सफर करने वाले हो जाए सावधान बगैर टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को रोकने के लिए इसी तरीके का चेकिंग अभियान अभी कुछ दिन और भी तेजी से चलेगा इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी की आपको बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल ने इससे पहले भी लोगों को चेतावनी दी है लेकिन इस बार मई के महीने में काफी ज्यादा सीरियस दिख रही है और लोगों पर जमकर फाइल लेकर सिखा रही है सबक