Train Canclled: बिहार से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें हुई रद्द, भारी बारिश से उत्तर भारत में मचा हाहाकार; देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways: इस साल बिहार में हो रही बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में जितनी भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशानी हुई थी, उतनी ही मुसीबतों का सामना अब बारिश के कारण भी करना पड़ रहा है।
आपको बता दे की बिहार से चलने वाली ट्रेनों को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया हैं, और कई जगह पर स्थिति को देखते हुए उन्हें आंशिक रूप से परिचालन किया जा रहा है। अगर आप भी उत्तर भारत और बिहार से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है –
उत्तर भारत में रेलवे ट्रैक डूब गई हैं जिसके चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है की बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को भारी बारिश के कारण रद्द किया जाये। आपको बता दें कि उत्तर भारत समेत पंजाब ,दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।
और इतनी बारिश के कारण रेल का परिचालन खास कर प्रभावित हो रहा हैं। जननायक, गंगा सतलूज और शहीद एक्सप्रेस समेत करीब दर्जनों ट्रेनों को 12 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
वही कई ट्रेनों को आंशिक रूप से सीमित समय के लिए परिचालन किया जा रहा है इससे रेल यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह डूब गया है और पंजाब दिल्ली पश्चिम बंगाल से बिहार तक आने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से उत्तर भारत के लिए रोज दर्जनों ट्रेनें चला करती हैं लेकिन उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं जिसके कारण रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है।
आइए आपको बताते हैं कि बिहार से जाने आने वाली कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है
- जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 12.07.23 को रद्द
- सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15529 सहरसा -आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 12.07.2023 को रद्द
- बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 12.07.2023 और 13.07.2023 को रद्द
- अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 11.07.2023 को रद्द
- धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरेाजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
- कालका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
कौन- कौन सी ट्रेने कितने घंटे विलंब
- सोमवार को 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब,
- 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से खुली,
- 12554 नयी दिल्ली सहरसा वैशाली सुपरफास्ट तीन घंटा ,
- 14618 अमृतसर सहरसा बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस छह घंटा विलंब से चल रही है।