Bihar Train Aleart: पटना से बेंगलुरु और सिकंदराबाद के बीच हुई ये ट्रेनें रद्द,मैसूर और चेन्नई जाने वाली ट्रेनों का बदला मार्ग

भारतीय रेलवे भारत की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण परिवहन माध्यम है और अपने यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए रेलवे समय समय पर सुधार के लिए कार्य करते रहता हैं।

इसी क्रम में अब रेलवे प्रशासन द्वारा सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बाल्हारशाह रेल प्रखंड के माकुड़ी, सिरपुर टाउन, सिरपुर कागजनगर स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन की कमिशनिंग हेतु एनआई का काम किया जाना है।

इस कारण से ट्रेनें हुई रद्द

इस सितंबर महीने में रेलवे ने  बिहार की सैकड़ो गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया है तथा कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है। आपको बता दे की रेलवे द्वारा पटना से चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

train updates

साथ ही दो अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा यह निर्णय तीसरी लाइन के निर्माण के कारण लिया गया है, आपको बता दे की इस तीसरी रेलवे ट्रैक के विस्तार होने के बाद और अधिक गाड़ियों का संचालन सुगमता से होगा और ट्रेनों के समय में भी सुधार होगा।

आई आपको बताते हैं कि किन ट्रेनों को रद्द किया गया तथा किन के मार्ग में परिवर्तन के साथ उन्हें परिचालित किया जा रहा है।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

 

  • गाड़ी संख्या 22351 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 22352 एसएमवीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 सितंबर को परिचालन रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल 20 सितंबर को रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीटी बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 22 सितंबर को रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 22 सितंबर को रद्द रहेगा
  • गाड़ी संख्या 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द है
  • गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगा

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 12578 मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को 22 सितंबर को मैसूर से परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली मुदखेड जंक्शन पिंपल खुटी  मंजरी जंक्शन के रास्ते परिचालित किया जाएगा।
  2. वही गाड़ी संख्या 12390 चेन्नई एगमोर गया एक्सप्रेस को चेन्नई एग्मोर से 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा विजय नगरम टिटिलागढ़ झारसुगुड़ा कोडरमा के रास्ते परिचालित किया जाएगा।
  3. गाड़ी संख्या 12578 मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को 15 सितंबर को मैसूर से 120 मिनट पूर्वनिर्धारित समय पर परिचालित किया जाएगा।