Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेला के उपलक्ष पर बिहार के इन शहरों के बीच दौड़ेगी 2 और स्पेशल ट्रेनें, जाने पूरा टाइम टेबल

अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपको पता ही होगा कि पूरे भारत में श्रावण का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्य रूप से बिहार के निवासी इस त्योहार को खुलकर मनाते हैं, जिसमें लोग अलग-अलग तीर्थ स्थानों पर यात्रा करके इस सावन के महीने में दर्शन किया करते हैं, इसमें यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कावड़िया कहा जाता है, जो बनारस, सारनाथ से लेकर झारखंड के देवघर सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थानों पर जाकर भोलेनाथ की आराधना करते हैं।
इस यात्रा में उन्हें ट्रेनों का सहारा अनिवार्य रूप से लेना पड़ता है, और जैसा कि हम जानते हैं बिहार में ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ होती है, जिससे श्रद्धालुओं को बहुत ही ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस समस्या को खत्म करने और कम करने के लिए भारतीय रेल विभाग द्वारा लगातार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को बहुत ही ज्यादा मदद और आराम मिलता है।
2 और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें बिहार वासियों और कावड़ियों के लिए लगातार कई हफ्तों से लगभग 5 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। और अब आवश्यकता को देखते हुए और सुविधा को ज्यादा उत्तम बनाने के लिए रेल विभाग ने 2 और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे दी है।
और आपको बता दें यह दो नए स्पेशल ट्रेन को क्रमशः पटना से भागलपुर के लिए और दूसरी ट्रेन मोकामा और जसीडीह के बीच दौड़ाया जाएगा। इसके साथ ही अब कुल 7 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
पटना से भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
पटना से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 03266 को 6 जुलाई से परिचालन के लिए शुरू कर दिया गया है। और इसे वर्तमान में रोजाना ही चलाया जाएगा, और यह ट्रेन 6:40 पर पटना जंक्शन से चलकर 14:00 तक भागलपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। और इस बीच यह स्पेशल ट्रेन पटना साहिब, फतुहा, राजेंद्रनगर, खुसरूपुर, मोकामा, मनकथा लखीसराय किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
वही वापसी में जाने वाली गाड़ी संख्या 03265 भागलपुर से पटना जंक्शन के लिए रोजाना चलेगी, और आपको बता दें कि यह गाड़ी रोजाना चलेगी और वह भी आने वाले 31 अगस्त तक। और इस स्पेशल ट्रेन में लगभग सभी कोच हैं, इसमें फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास, थर्ड क्लास, और स्लीपर कोच के साथ ही साधारण कोच भी उपलब्ध होंगे।
मोकामा से जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
बिहार के मोकामा से जसीडीह से गाड़ी संख्या 03206 स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है, और इस ट्रेन को भी आने वाले 31 अगस्त तक लगातार हर रोज परिचालित किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मोकामा से हर रोज 9:15 पर रवाना होगी, और 11:45 पर जसीडीह प्रस्थान करेगी। और आपको बता दे यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बड़हिया, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, मनकट्ठा, जुमई और झाझा जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी। और इसके वापसी में आने वाली गाड़ी नंबर 03205 में आप यात्रा कर सकते हैं।