ट्रेन टिकट में होता है आपकी यात्रा का पूरा कच्चा-चिट्ठा, जाने किस चीज का क्या है मतलब, जानकर आएगा मजा

train ticket contains the complete details of your journey

दोस्तों ,अगर आप एक भारतीय हैं तो आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर तो जरूर किया होगा और कई ऐसे लोग  हैं जिनको रोजाना ट्रेन से कहीं ना कहीं जाना आना पड़ता ही है।देश का सबसे बड़ा आवागमन माध्यम ट्रेन ही है , जिसका कारण है बहुत ही सस्ते दरों पर टिकट का उपलब्ध होना जिसके कारण गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति भी बड़ी ही सरलता से ट्रेन की यात्रा कर सकता है।

आपने भी कभी ना कभी ट्रेन टिकट जरूर बनवाया होगा या रिजर्वेशन करवाया होगा। ऐसे में आपको आसमानी रंग की एक टिकट प्रदान की जाती है, पर अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आपने कभी टिकट में उपस्थित 5 अंको के ट्रेन नंबर पर गौर किया है, ऐसे में ज्यादातर लोगों का जवाब होगा नहीं। पर क्या आपको पता है इन 5 नंबरों में आपके यात्रा का पूरा लेखा-जोखा होता है, चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं ट्रेन टिकट की गजब की बातें जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

टिकट के 5 नंबरों का असली मतलब

आपको बता दें कि आप के टिकट के इन 5 नंबरों में इतनी जानकारी उपलब्ध होती है, कि इन अंको को समझने वाला कोई भी व्यक्ति यह बता सकता है की आप कहां से ट्रेन में बैठे हैं और कहां पर पहुंचने वाले हैं।

इसके साथ ही साथ इन नंबर से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आप किस तरह की ट्रेन में सफर कर रहे हैं, चलिए अब सूची बद्ध तरीके से जानते हैं हर एक नंबर के पीछे का वजह होता है-

train ticket contains the complete details of your journey 2

ये नंबर बताते हैं कौन सा है रेलवे जोन

न० 0 कोंकण रेलवे
न० 1 सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे
न० 2 सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी ट्रेन और इनके अगले डिजिटल जोन
न० 3 ईस्टर्न और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
न० 4 नॉर्थ रेलवे , नॉर्थ वेस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
न० 5 नेशनल ईस्टर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
न० 6 साउथर्न रेलवे  और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
न० 7 साउथर्न सेंट्रल रेलवे  और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
न० 8 साउथर्न ईस्टर्न और ईस्ट कोस्टल रेलवे
न० 9 नॉर्थ वेस्टर्न, वेस्टर्न और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे

 

क्या है पहले 0, 1, 2 का अर्थ

सभी रेलवे टिकट में 0 से 9 तक के अंक छपे होते हैं, जिन सभी का अपना एक निश्चित अर्थ होता है। इन सभी में अगर हम पहले आने वाले 0 की बात करें तो यह नंबर आप के ट्रेन के प्रकार को दर्शाता है।

नंबर 0 होने पर आपका ट्रेन हॉलिडे स्पेशल या किसी अन्य प्रकार के स्पेशल ट्रेन में आता है। और यदि यह पहला नंबर 1 और 2 है तो इसका सामान्य अर्थ होता है कि यात्री का सफर बहुत ही लंबा होने वाला है।

train ticket contains the complete details of your journey

बाकी नंबरों का क्या है अर्थ

और अगर हम बचे हुए नंबरों की बात करें तो, अगर आपके टिकट का पहला नंबर 3 है,  तो इस चीज की बहुत ही ज्यादा संभावनाएं हैं कि आपकी ट्रेन कलकत्ता अर्बन ट्रेन हो सकती है, वही नंबर 4 होने पर  चेन्नई जैसे  मेट्रो सिटी की ट्रेन हो सकती है।

और आपके टिकट में नंबर 5 का अर्थ है कि आपकी वह ट्रेन सवारी गाड़ी है, नंबर 6 का एक मात्र अर्थ है मेमू ट्रेन और नंबर 7 का भी एक ही अर्थ है डेमू ट्रेन।

और अगर बचे हुए नंबर 8 और 9 की बात करें तो इन दोनों का अलग-अलग अपना-अपना अर्थ है, नंबर 8 सामान्य रूप से हमेशा एक विशेष प्रकार की आरक्षित ट्रेनों के लिए अलॉट किया जाता है। और वही अगर टिकट का पहला अक्षर 9 हो तो आप समझ जाइए कि आप की ट्रेन मुंबई सब अर्बन ट्रेन होगी।