Train Alert: बिहार की कई ट्रेनों का मार्ग बदला और छपरा से चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Train Alert: बिहार की कई ट्रेनों का मार्ग बदला और छपरा से चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Train Alert:भारत के तेज विकास के लिए भारतीय रेलवे का भी तेजी से  विकास होना जरूरी है। और इसके लिए रेलवे में तेज सुधार की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए आज केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

पूरे देश में रेलवे के कायाकल्प का दौर चल रहा है। और इस कड़ी में अब रेलवे ,यात्रियों की ज्यादा सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के अंतर्गत खुरहट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य कर रही है।

आपको बता दे की रेलवे द्वारा यार्ड रीमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन शॉर्ट ओरिजिनेशन और री शेड्यूलिडिंग तथा नियंत्रित करके भी परिचालित किया जा रहा है।

देखिए रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

more than 12 passenger train canceled
ट्रैन रद्द
गाड़ी संख्या रूट दिनांक स्थिति
05171 बलिया-शाहगंज 02 से 05 अक्टूबर रद्ध
05172 शाहगंज-बलिया 03 से 05 अक्टूबर रद्ध
05167 बलिया-शाहगंज 03 से 05 अक्टूबर रद्ध
05168 शाहगंज-बलिया 03 से 05 अक्टूबर रद्ध

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए खुरहट स्टेशन के यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य कर रहा है। और रिमॉडलिंग कार्य को लेकर फ्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी चल रहा है।

और इसी कारण खुरहट स्टेशन के यार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। और कार्य पूरा होने तक यहां से चलने वाली और गुजरने वाली सभी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलने का निर्णय लिया गया है। एक बार कार्य पूरा हो जाने के बाद सभी ट्रेनें निर्धारित समय पर अपने रूट पर चलने लगेगी।

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन

25 सितंबर और 2 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15026 आनंद विहार टर्मिनस मऊ एक्सप्रेस जो आनंद विहार टर्मिनस से चलती है,आजमगढ़ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। तथा इस ट्रेन का परिचालन आजमगढ़ और मऊ स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।

Route of many trains of Bihar changed
बिहार की कई ट्रेनों का मार्ग बदला

इसके अलावा मऊ से 26 सितंबर, 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15025 मऊ आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन को आजमगढ़ स्टेशन से रवाना किया जाएगा इस ट्रेन का भी परिचालन मऊ और आजमगढ़ स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।

नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेने

गाड़ी संख्या रूट दिनांक समय (मिनटों में)
19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मार्ग 25, 27, 30 सितम्बर, 02 एवं 04 अक्टूबर 70
15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग 25, 26, 28 सितम्बर, 02 एवं 03 अक्टूबर 130
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग 25, 27, 30 सितम्बर, 02 एवं 04 अक्टूबर 130
04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन मार्ग 26, 29 सितम्बर, 01 एवं 03 अक्टूबर 50
19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग 25, 27, 28 सितम्बर, 02 एवं 04 अक्टूबर 60

दरभंगा से ट्रेनों की रिशेड्यूलिंग

  • दरभंगा से 25 सितंबर और 2 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 120 मिनट यानी की 2 घंटे देरी से रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19046 , छपरा से चलने वाली छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को 26,27, 29,30 सितंबर और 1,3,4 अक्टूबर को 120 मिनट रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी।