बिहार के यात्रियों लिए खुशखबरी! दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का बक्सर और आरा में होगा ठहराव, जानिए डिटेल्स

जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान में भीषण गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है, ऐसे में अगर आप ट्रेन यात्रा करते होंगे तो आपको पता होगा सामान्यता यात्रियों को गर्मी के कारण कितनी ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ती है। और वही कई बार हमें यात्रा के बीच एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन में जाना पड़ता है, जो कि एक काफी सिर दर्द वाला काम है।
इस चीज का समाधान निकालने के लिए भारतीय रेलवे विभाग लगातार नए-नए प्रयास करता रहता है। अब पटना के रेलवे विभाग ने एक राहत भरा बदलाव किया है।
जिसमें अगर आपको आरा और बक्सर जैसे जिलों में यात्रा करनी पड़ती है तो अब आपके लिए यात्रा सुगम होने वाली है। क्योंकि सुपरफास्ट समर ट्रेन अब आरा और बक्सर दोनों जगह रुकने वाली है, जिससे आपकी यात्रा जल्दी और सरलता से पूरी होगी ।
यहां-यहां रुकेगी सुपरफास्ट ट्रेन
बिहार रेलवे विभाग ने एक बार फिर से उदारता का प्रदर्शन करते हुए बिहार में चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन को आरा और बक्सर के स्टेशनों पर रुकने की अनुमति दे दी है।
विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यह सूचना दी गई की ट्रैन संख्या 02250 और 02249 सुपर फास्ट ट्रेन दिनांक 16, 18, 23 और 25 को आनंद विहार टर्मिनल चलेगी और अपने समय के अनुसार आरा और बक्सर के स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल
ऊपर बताई गई गाड़ी नंबर 02250 आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 16 जून, 18 जून, 23 जून, और 25 जून को आनंद विहार से होते हुए शाम में करीब 7:10 पे आरा पर रुकते हुए वहां से रवाना होगी। और फिर अगले दिन प्रातः 7:30 पर यह सुपरफास्ट ट्रेन पटना स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
गाड़ी नंबर 02249 सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन पटना स्टेशन से 17 , 19 , 24 , और 26 जून को सुबह 9:00 बजे रवाना होगी, और फिर आरा और बक्सर पर रुकते हुए यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात को 8:55 पर आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी।
कितने स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
एयर कंडीशन और स्लीपर क्लास डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।