Patna Traffic Update: मोहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव, सड़क पर निकलने से पहले जान लीजिए नया रूट

traffic system will be changed in patna regarding muharram

Patna Traffic Update-जैसा की आप सभी को पता होगा 29 जुलाई को मोहर्रम का ताजिया जुलूस राजधानी पटना के अलग-अलग हिस्सों में निकलता है| आमतौर पर ताजिया जुलूस अशोक राजपथ से शुरू होते हुए दरगाह रोड तक जाता है| इसी को लेकर पटना यातायात पुलिस के द्वारा 2 दिनों के लिए बदलाव किया गया है|

दो दिन तक बंद हुआ ये रूट

मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान राजधानी पटना के मशहूर अशोक राजपथ से गांधी मैदान तक चलने वाली सभी वाहनों को पूर्ण रूप से 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके लिए अलग वैकल्पिक मार्ग बनाए गए है जिससे मदद से यातायात बाधित ना हो।

अशोक राजपथ से गांधी मैदान चलने वाले सभी वाहनों को पटना सिटी चौक से अगम कुआं ऊपरी पुल, ओल्ड बायपास या गंगा घाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर के ओल्ड बाईपास होते हुए पटना रेलवे जंक्शन और गांधी मैदान जाने की 2 दिन के लिए टेंपरेरी व्यवस्था की गई है।

traffic system will be changed in patna regarding muharram

इन रास्तों को किया गया बंद

पटना मुख्य सिटी से कारगिल चौक जाने वाले सभी बड़े से छोटे वाहनों को बाकरगंज मोड़,एग्जिबिशन रोड, रामगुलाम चौक चिरैयाटांड़ पुल जाने वाले सभी वाहनों को ओल्ड बायपास से आगे जाने की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है।

इसके साथ अशोक राजपथ के बेहद करीब सटे लिंक रोड मसलन खजांची रोड,गोविंदा मिश्रा रोड,गांधी चौक रमना मोड़ ,मखनिया कुआं रोड आने वाले सभी छोटे से बड़े वाहनों को भी अशोक राजपथ के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा

पटना पुलिस का बड़ा निर्णय

मोहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं| जिससे जुलूस में जुटे भीड़ को आसानी से कंट्रोल किया जा सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अशोक राजपथ पर जुलुस के दौरान पुलिस बल की तैनाती रहेगी|

ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस बल व स्थानीय थाना स्कॉट करते आएगी नजर, साथ ही साथ क्विक रिस्पांस टीम का किया गया है गठन। आम जनता के सुरक्षा पर रखा गया है खास नजर, काफी भीड़ जुटने की लगाई जा रही है अनुमान।

traffic system will be changed in patna regarding muharram

जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस के द्वारा रखा जाएगा खास ख्याल,किसी भी तरह की अफवाह की खबर को फैला कर लोगों को भड़काना पड़ सकता है भारी। पुलिस प्रबंधक के अध्यक्ष ने कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है,कि अगर किसी गलत खबर को जुलूस के दौरान फैलाया जाता है तो वैसे लोगों पर होगी कानूनी करवाई।

बिजली बंद के जारी किए गए निर्देश

जुलूस के दौरान शहर में बिजली कर दिया जाएगा पूरे तरीके से बंद, जुलूस के दौरान इलेक्ट्रिसिटी तार से भीड़ को ना हो किसी तरह की परेशानी इसको लेकर उठाया गया है यह कदम।

ऊर्जा विभाग के अधिकारी  सीडीएम संजीव हंस ने एक मीडिया के सवाल के जवाब देते हुए कहा मुहर्रम में दोनों डिस्कॉम कंपनियां को सतर्क रहकर बिजली देने का निर्णय लिया गया है। थोड़ी भी लापरवाही कर्मचारियों पर पड़ सकता है भारी।