ट्रैफिक नियम तोड़ा तो जुर्माना के साथ करनी होगी एक घंटे की स्‍पेशल क्‍लास, बिहार में शुरू होगी नई व्यवस्था

बिहार में ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने वालों को लेकर सरकार कड़े से कड़े कानून लेकर आ रही है ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं कम हो। ऐसे में अब पूरे बिहार में बहुत जी जल्द एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है जिसके अंतर्गत अगर आपने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, तो जुर्माना देने के साथ ही डेढ़ घंटे की क्लास भी करनी होगी। फिलहाल यह नियम राजधानी पटना में लागू है।

इस स्पेसल क्लास में उनको पढ़ाया जाता है, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। पटना में अब तक 2130 से अधिक लोगों ने यहां जुर्माना भरने के बाद क्लास भी की है। आपको बता दे की दिसंबर से पहले बिहार के सभी जिलों में यह प्रशिक्षण सह जागरूकता क्लास शुरू करायी जायेगी।

जुर्माना के साथ ट्रेनिंग भी

हम अक्सर देखते है कि सडकों पर गाड़ी चलाते वक्त कई लोग हेलमेट नहीं पहनते, कई लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते है या लोग जानकारी नहीं होने या जानबूझ कर ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं और जाने अनजाने वे सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति को बढ़ावा दे रहे है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने जुर्माने के साथ 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है।

इस नई व्यवस्था में वैसे सभी व्यक्ति को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है, जो नियमों को तोड़ते हैं, विभाग के अधिकारी जुर्माना के बाद गाड़ी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात फौरन जब्त कर लेते हैं, जब चालक प्रशिक्षण लेकर प्रमाणपत्र लेता है, उसके बाद उसका लाइसेंस और पेपर लौटाये जाते हैं।

विशेष क्लास रूम हुआ है तैयार

ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर एक घंटा स्पेशल ट्रेनिंग दिया जाता है जो कि प्रशिक्षण केंद्र पर कराया जाता है, विभाग ने परिवहन भवन के ऑफिस में एक विशेष क्लास रूम तैयार किया है जिसमें एक साथ 20 लोगों बैठ सकते हैं। सोमवार से शनिवार तक हर दिन डेढ़-डेढ़ घंटे के दो स्लॉट में ट्रेनिंग दी जाती है।