ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जिसे आपका टेलर चुटकियो में बना लेगा

ब्लाउज डिज़ाइन में ब्लाउज का बैक अच्छा होना ही चाहिए क्योकि फ्रंट डिज़ाइन तो छुपा ही रहता है केवल बैक दिखाई देता है तो बैक डिज़ाइन आईडिया लेकर छवि फैशन आपके पास आया है।
ब्लाउज का बैक डिज़ाइन दो प्रकार का होता है एक तो ट्रेडिशनल और दूसरा फैशनेबुल। दोनों में अंतर यह है की ट्रेडिशनल ब्लाउज को गोटा पट्टी, चमकदार लेस, और एप्लिक वर्क से सजाया जाता है पर फैशनेबुल ब्लाउज में पैटर्न का बहुत रोले होता है पैटर्न डिज़ाइन के साथ खेला जाता है। हलाकि डिज़ाइन साधारण होता है पर शानदार।
खूबसूरत बीट वर्क
इस ब्लाउज के बैक की खासियत इसकी खूबसूरत बिट वर्क है जिसमे एक साइड लेस है और दूसरे साइड में कपड़े से बनी गुथी हुई बीट जो लग रही है ख़ास।
डोरी स्टाइल वाली ब्लाउज बैक गला
इस ब्लाउज के लेफ्ट साइड में डोरी की लूप बनाकर सजाया गया है डिज़ाइन वाकई में खूबसूरत है।
फ्लोरल ब्लाउज बैक गला
इस ब्लाउज के बैक गले को दो आकार की खूबसूरत कट में काट कर पाइपिंग से सजाया गया है और फिर एक कपड़े की फ्लावर बनाकर सजाया गया है।
यू और वि नेक गला
अगर सोच रहे है दो तरह की गला डिज़ाइन को देने अपने पीछे गले में तो इस तरह से दे सकते है डिज़ाइन सिंपल है पर आकर्षक।
वि नेक पाइपिंग वर्क
इस ब्लाउज को वि शेप में काटा गया है और खूबसूरत बटन, लेस और पाइपिंग से सजाया गया है।
ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक गला डिज़ाइन जो आपके फैशन को आगे बढ़ा दे। इस बार ऐसे गले का ब्लाउज सिलवाए अपने सिल्क या कॉटन ब्लाउज में।
Image credit – design pur