ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जिसे आपका टेलर चुटकियो में बना लेगा

ब्लाउज डिज़ाइन में ब्लाउज का बैक अच्छा होना ही चाहिए क्योकि फ्रंट डिज़ाइन तो छुपा ही रहता है केवल बैक दिखाई देता है तो बैक डिज़ाइन आईडिया लेकर छवि फैशन आपके पास आया है।

ब्लाउज का बैक डिज़ाइन दो प्रकार का होता है एक तो ट्रेडिशनल और दूसरा फैशनेबुल। दोनों में अंतर यह है की ट्रेडिशनल ब्लाउज को गोटा पट्टी, चमकदार लेस, और एप्लिक वर्क से सजाया जाता है पर फैशनेबुल ब्लाउज में पैटर्न का बहुत रोले होता है पैटर्न डिज़ाइन के साथ खेला जाता है। हलाकि डिज़ाइन साधारण होता है पर शानदार। 

खूबसूरत बीट वर्क

इस ब्लाउज के बैक की खासियत इसकी खूबसूरत बिट वर्क है जिसमे एक साइड लेस है और दूसरे साइड में कपड़े से बनी गुथी हुई बीट जो लग रही है ख़ास।

Traditional blouse back gla

डोरी स्टाइल वाली ब्लाउज बैक गला

इस ब्लाउज के लेफ्ट साइड में डोरी की लूप बनाकर सजाया गया है डिज़ाइन वाकई में खूबसूरत है।

Traditional blouse back gla

फ्लोरल ब्लाउज बैक गला

इस ब्लाउज के बैक गले को दो आकार की खूबसूरत कट में काट कर पाइपिंग से सजाया गया है और फिर एक कपड़े की फ्लावर बनाकर सजाया गया है।

Traditional blouse back gla

यू और वि नेक गला

अगर सोच रहे है दो तरह की गला डिज़ाइन को देने अपने पीछे गले में तो इस तरह से दे सकते है डिज़ाइन सिंपल है पर आकर्षक।

Traditional blouse back gla

वि नेक पाइपिंग वर्क

इस ब्लाउज को वि शेप में काटा गया है और खूबसूरत बटन, लेस और पाइपिंग से सजाया गया है।

Traditional blouse back gla

ट्रेडिशनल ब्लाउज बैक गला डिज़ाइन जो आपके फैशन को आगे बढ़ा दे। इस बार ऐसे गले का ब्लाउज सिलवाए अपने सिल्क या कॉटन ब्लाउज में।

Image credit – design pur