बिहार में पर्यटन विभाग शुरू करेगा टैक्सी सेवा, गाइड के साथ साथ मिलेगी इस चीज की गारंटी

tourism department will start taxi service in bihar

बिहार में घूमने आने वाले पर्यटकों को अब सभी पर्यटन स्थलों पर छोटी गाड़ियां मिल सकेंगी। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू की है।

इन गाड़ियों का परिचालन लोकल पर्यटन स्थलों पर होगा और इसमें सिर्फ पर्यटकों को जगह मिलेगी, ताकि उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

Bihar is also liked by foreign tourists
विदेशी पर्यटकों को भी बिहार भा रहा

विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि शराबबंदी के बावजूद बिहार में आने वाले पर्यटकों की दिलचस्पी कम नहीं हो रही है।

देश के लोगों की कौन कहे, विदेशी पर्यटकों को भी बिहार भा रहा है। आलम यह है कि मौज-मस्ती के लिए चर्चित राज्यों से अधिक विदेशी पर्यटक बिहार आ रहे हैं।

गाड़ियों का होगा पूरा डेटा, मिलेंगे गाइड

छोटी गाड़ियों में आठ और 12 सीट की गाड़ियां अधिक होंगी। जिसमें पर्यटक चाहे, तो गाइड भी रख पायेंगे। इन सभी गाड़ियों का विभाग के पास डेटा होगा।

Tourists visiting Bihar will now be able to get small vehicles at all tourist places.
बिहार में घूमने आने वाले पर्यटकों को अब सभी पर्यटन स्थलों पर छोटी गाड़ियां मिल सकेंगी

इसका रेट भी विभाग की ओर से तय किया जायेगा, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। देश और विदेश से आने वाले पर्यटक परिवार के साथ आराम से आसपास में घूम पायेंगे।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया निर्णय

बिहार में पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा और उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कई सार्थक कदम उठाया गया है। पर्यटकों को कई जगहों पर वाइफाइ की सुविधा भी दी जा रही है। होटलों और रेस्टोरेंट को बेहतर किया गया है।

विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा एक नजर में

विदेशी पर्यटकों में महाराष्ट्र आने वालों की संख्या 17.6 फीसदी है। इसके बाद तामिलनाडू है। यहां 17.1 फीसदी विदेशी पर्यटक आ रहे हैं।

Number of foreign tourists at a glance
विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा एक नजर में

तीसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश है। यूपी में 12.4 फीसदी विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। बिहार में विदेशी पर्यटकों के आने का अनुपात 4.2 फीसदी है।

शीर्ष 10 राज्यों में बिहार नौवें पायदान पर है। गोवा में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या मात्र 4.2 फीसदी है और यह 10वें पायदान पर है।