Bihar Tourism: बिहार को 23 नए पर्यटन स्थलों की सौगात, विभाग ने चिन्हित किए नए स्पॉट; देखिए क्या आपका जिला भी शामिल है या नहीं?

Tourism department has identified new tourist destinations in Bihar

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए समय-समय पर राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं, कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ इत्यादि आयोजित करती रहती है।

इसके अलावा बिहार में पर्यटन विभाग ने नई पर्यटन नीति को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। जिसके जरिए बिहार को देश के टॉप-5 राज्यों में शुमार करने के प्रयास होंगे। इसी क्रम में बिहार में में पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसे विकसित करने की योजना है।

पर्यटन विभाग ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट

दरअसल बिहार में पर्यटन विभाग लगभग सभी जिलों में नये पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर उसे विकसित करने की रणनीति पर काम कर रहा है। जल्द ही ये नये पर्यटन स्थल भी पर्यटन मैप पर भी आ जायेंगे।

इन पर्यटन केंद्रों के विकास करने के लिये पर्यटन विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी है।

बिहार में पर्यटन विभाग ने चिन्हित किए नए पर्यटन स्थल

Tourist places will be developed in these districts of Bihar
बिहार के इन जिलों में विकसित किए जाएंगे पर्यटन स्थल
  1. अररिया जिला में कुसीयारगांव वॉयो डायवर्सिटी पार्क
  2. औरंगाबाद में उमगा मंदिर
  3. बांका में मधुसूदन मंदिर
  4. बेगूसराय कांवड़ झील
  5. भागलपुर रॉक टेंपल
  6. दरभंगा में कुशेश्वर स्थान व श्यामा माई मंदिर
  7. पूर्वी चंपारण में तुर्कोलिया नीम ट्री
  8. गया में रॉयल थाइ मंदिर और दशरथ मांझी स्मारक
  9. जमुई में लाचुर जैन मंदिर
  10. जहानाबाद में सिद्धेश्वरनाथ मंदिर
  11. खगड़िया में कात्यानी देवी स्थान
  12. कैमूर में तेलहर कुंड और करकटगढ़ जलप्रपात
  13. कटिहार में श्री गुरुतेघ बाहदुर गुरुद्वारा
  14. किशनगंज में पोठिया और ठाकुरगंज टी गार्डेन
  15. मधुबनी में राजनगर फोर्ट
  16. नालंदा में ग्लास ब्रिज और गुुरुनानक शितल कुंड
  17. नवादा में श्रीगुनावन जी जैन मंदिर
  18. पटना में इस्कॉन टेंपल, सभ्याता द्वार और प्रकाशपुंज
  19. रोहतास में माझरकुंड
  20. समस्तीपुर में विद्यापति धाम
  21. सहरसा में मत्स्यगंधा झील
  22. सीतामढ़ी में हलेश्वर स्थान मंदिर
  23. पश्चिमी चंपारण में सरियामन झील

रील बनाओ इनाम पाओ

आपको बता दे की पर्यटन विभाग द्वारा बिहार के पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। जिसके तहत अगर आप बिहार के पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों, खान-पान, संस्कृति आदि से जुड़ी अच्छी रील बनाते हैं, तो आप एक लाख रुपये तक का इनाम पा सकते हैं।

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित रील मेकिंग प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹100000 की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार ₹50000 की राशि और प्रशस्ति पत्र और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दी जाएगी।

वहीं सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10 प्रतिभागियों को ₹10000 प्रति प्रतिभागी दिए जाएंगे। इसमें भागीदारी शुल्क निःशुल्क है। रील मेकिंग प्रतियोगिता 2023 की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय है।

और पढ़े: बिहार के बेहद करीब है यह स्वर्ग से खूबसूरत जगह, मात्र 1660 रूपए में कीजिए कभी नहीं भूलने वाला ट्रिप; ऐसे करें प्लानिंग

और पढ़े: Breaking News! भारतीय रेलवे का बड़ा प्लान, एक साथ इन 9 रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें पूरी डीटेल्स