टॉपर शुभम का गांव में बैंड-बाजे और पटाखे के साथ हुआ भव्य स्वागत, वीडियो देख गर्व करेंगे आप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा 2020 में पूरे देश में पहला स्थान हासिल करने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC) रिजल्ट के बाद पहली बार अपने गांव कदवा प्रखंड के कुम्हरी पहुंचे। एयरपोर्ट से ही शुभम के स्वागत में काफी लोग मौजूद रहे, बागडोगरा से सड़क मार्ग होते हुए वे गांव आये जहां बड़ी संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर, आरती उतारकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर पिता मिले तो हुए भावुक
दिल्ली से फ्लाइट लेकर वह बागडोगरा पहुंचे जहाँ एयरपोर्ट पर खुद शुभम के पिताजी उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर जैसे ही शुभम उनके सामने आया वह बेटे को देखते ही रो पड़े। शुभम भी खुद को रोक न सके और उनके भी आंसू छलक उठे।
बागडोगरा से सड़क मार्क से होते हुए शुभम कटिहार के लिए रवाना हुए। रास्ते में शुभम किशनगंज में डीएम के आवास पहुंचे जहां जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया
पटाखे और ढोल नगाड़े से हुआ स्वागत
अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन
कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी में शाम के 5 बजे शुभम के स्वागत के लिए एक अभिनन्दन समारोह का भी आयोजन किया गया।
शुभम जैसे ही अपने घर पहुंचे सबसे पहले माँ का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया के एसडीसी अनुपम कुमार, सहरसा के डीएसपी ब्रह्मदेव मेहता भी थे। वहीं बाद में सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने भी कुम्हरी पहुंचकर शुभम से बातचीत की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने शुभम की बातचीत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करायी, नितीश कुमार ने शुभम को सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह कटिहार के लिए नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है। सीएम ने शुभम के पिता देवानंद सिंह व माता पूनम सिंह से भी बातचीत की।