|

Tomato Price: बिहार के इन जगहों में टमाटर मिल रहा आधे दाम में, मच गई है लूट !

Tomato Price: बिहार के इन जगहों में टमाटर मिल रहा आधे दाम में,

एक तरफ दिन प्रतिदिन टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं तो वही हमारा बजट और खाने का स्वाद दोनों बिगड़ रहा है, टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है कहना गलत नहीं होगा कि हर शख्स टमाटर से जूझ रहा है और अब खबर यह आ रही है कि बिहार के कुछ इलाकों में सस्ते दामों में टमाटर खरीदे जा सकते हैं तो अगर आप भी टमाटर से त्रस्त हैं तो पढ़िए हमारी यह विशेष खबर-

भारत सरकार की ओर से ₹90 किलो में टमाटर की बिक्री हो रही है तो अगर आप भी कुछ सस्ते भाव में टमाटर खरीदना चाहते हैं तो सीधे चले आइए टमाटर की डिस्काउंट सेल में-

टमाटर मिल रहा सिर्फ ₹90 में

बिहार के कई इलाकों में टमाटर की डिस्काउंट सेल चल रही है जहां टमाटर ₹100 के पार जा चुकी है वही अब भारत सरकार से ₹90 किलो बिक्री कर रही है कई लोग यहां टमाटर खरीदने पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि पटना शहर में 40 जगहों पर ₹90 प्रति किलो टमाटर मिल रहा है। इसे आप गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास 90 रुपए प्रति किलो खरीद सकते है। बिस्कोमान की ओर से पटना के चिन्हित स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है जहां पहले ही बार में लगभग 10 ट्रक टमाटर मंगवाया गया है।

tomato priceटमाटर के दाम कम क्यों

 

 

आपको बता देगी पटना में लगभग 40 जगहों पर टमाटर की बिक्री ₹90 प्रति किलो की जा रही है जिसे बिस्कोमान की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है वही बिस्कोमान के चेयरमैन और विधान पार्षद डॉ सुनील सिंह ने बताया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से नेफेड के सहयोग से बिस्कोमान ₹90 प्रति किलो टमाटर बेच रहा है।

इसके पहले चरण में 10 ट्रक टमाटर मंगवाया गया है जिसे सोमवार से पटना के विभिन्न प्रमुख जगहों पर ₹90 प्रति किलो बेचा जा रहा है इसके अलावा आपको बता दें कि दूसरे चरण में गया, सारण, नालंदा, वैशाली जैसे जगहों पर विक्रय के स्टाल लगाए जा रहे हैं जहां ₹90 प्रति किलो टमाटर खरीदा जा सकता है।

बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि ₹90 से कम टमाटर का दाम होने तक बिस्कोमान की ओर से या बिक्री जारी रहेगी और उन्होंने बताया कि जब जमाखोरों को इस बात का पता चलेगा कि अब मार्केट में ₹90 प्रति किलो टमाटर उपलब्ध है तो वह भी अपनी जमाखोरी वाले टमाटर बाजार में जरूर लाएंगे और इससे टमाटर का दाम कम होगा।

टमाटर पर मंत्रियों की राय

आपको बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य व सार्वजनिक वितरण व पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है और इसका असर कुछ दिनों में दिखने भी लगेगा बाजारों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है उन्होंने कहा कि नियमित रूप से टमाटर और अन्य वस्तुओं की प्रतिदिन मंत्रालय स्तर पर जांच की जा रही है।

आम लोगों के लिए सरकारी रियायत

आपको बता दें कि सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए टमाटर को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की कोशिश की है और ₹90 प्रति किलो के दर पर अब इसे बाजार में उतारा गया है।

इससे थोक बाजार में भी इसकी कीमतों में कमी आई है और मौजूदा समय में इसे ₹80 प्रति किलो थोक बाजार में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों पर पैनी नजर बनाए रखी है।

नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, पटना और मुजफ्फरपुर अब इसकी बिक्री ₹80 प्रति किलो करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा कई जगहों पर इसे सोमवार से कम दरों पर बेचे जाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि 12 जुलाई को नेशनल लेवल पर टमाटर की कीमत 111.71 रुपए प्रति किलो थी।