|

Bihar School News: बिहार में फिर से बदला स्कूलों का टाइमिंग! जानिए क्या है विभाग का नया नोटिफिकेशन

Timing of schools changed again in Bihar

बिहार में सरकार के साथ-साथ विभागों के फैसले भी पलटने लगे है। इस बार राज्य के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आई लेकिन कुछ ही घंटों के बाद यह खबर भी फर्जी निकली।

पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग सुर्खियों का विभाग बना हुआ है, सदन से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई स्कूलों के संचालन के समय पर अपने अपने बयान दे रहा है।

शिक्षकों को मिली खुशखबरी

इसी बीच बीते दिनों शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से अधिसूचना संख्या 544 वायरल हुआ जिसमें निर्देश था कि स्कूलों के संचालन की समय अवधि परिवर्तित की गई है।

यह खबर शिक्षकों के लिए किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं था लेकिन कुछ ही घंटों के बाद एक और आधिकारिक बयान जारी कर इस अधिसूचना संख्या 544 को फर्जी करार दिया गया।

वायरल अधिसूचना

वायरल अधिसूचना संख्या 544 से प्रेषित हुई कि सरकारी विद्यालयों के संचालन की अवधि को दिन के 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर निर्देश था कि 9:45 बजे तक विद्यालय में शिक्षक हर हाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। वही शाम 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद 4:15 तक अगले दिन के लिए पाठ टीका तैयार करेंगे और 4:15 बजे के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़कर जा सकते हैं।

 

 

 

Now classes will run from 10.30 am to 4 pm in Bihar

बिहार में पहले की तरह ही चलेंगी कक्षाएं

ऐसे में जब यह खबरें सामने आई कि स्कूलों के समय परिवर्तित हो गए हैं तो विभाग ने तुरंत खंडन किया कि 544 संख्या से प्रेषित हुई अधिसूचना फर्जी है. हालांकि दोनों पत्र पर कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के ही हस्ताक्षर हैं।

हालांकि 544 संख्या की अधिसूचना को विभाग ने फर्जी करार दे दिया है तो तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद सरकारी विद्यालय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक ही चलेंगे।

और पढ़ें: बिहार की राशन दुकानों पर इस दिन से बनेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक के फ्री इलाज के लिए ये डॉक्युमेंट्स जरुरी

और पढ़ें: Bihar STET के लिए आवेदन का एक और मौका, जानिए योग्यता और जरुरी दस्तावेज