UPSC Result: 19 साल बाद बिहार को मिला IAS टॉपर, टॉप 10 में बिहार के ये तीन लाल शामिल

आईएएस परीक्षा (UPSC 2020) में बिहार के छात्रों ने एक बार फिर से बाजी मारी है, करीब 20 साल के बाद बिहार से किसी ने पुरे देश में टॉप स्थान हासिल किया है। कटिहार के शुभम कुमार ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, इससे पहले वर्ष 2001 में आलोक रंजन झा टॉपर बने थे, जबकि 1997 में गया के सुनील कुमार बरनवाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. 1987 में आमिर सुबहानी ने टॉप किया था, जो अभी बिहार के विकास आयुक्त हैं।
कटिहार के शुभम कुमार आल इंडिया टॉपर

बिहार के कटिहार जिले के कुम्हरी के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, शुभम ने यह सफलता दूसरी बार हासिल की है। 2019 में शुभम को UPSC में 290 रैंक प्राप्त हुआ था लेकिन 2020 के रिजल्ट के बाद सुभम के नाम एक बड़ा कृतिमान स्थापित हो गया है।
शुभम कुमार के पिता का नाम देवानंद सिंह है जो उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर है व माता का नाम पूनम सिंह है। शुभम ने अपनी शुरूआती शिक्षा विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल से की है जिसके बाद 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से पूरी किया।शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।
IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिग की पढाई पूरी करने के बाद शुभम ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी अपने दूसरे प्रयास में 2019 में 209वां रैंक हासिल किया था लेकिन उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और इस साल फिर एग्जाम दिया और टॉप किया है।
जमुई के प्रवीण कुमार को 7वीं रैंक
बिहार के जमुई के चकाई के रहने वाले प्रवीण कुमार इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है, प्रवीण कुमार ने आईआईटी से बीटेक कर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी की थी। प्रवीण के पिता सीताराम वर्णवाल चकाई में एक दवा की दुकान चलाते हैं, वहीं उनकी मां वीणा वर्णवाल गृहिणी हैं।
प्रवीण ने आपने शुरूआती पढाई झारखंड के जसीडीह से पूरा किया जिसके बाद बिहार की राजधानी पटना से मैट्रिक और इंटर किया। पटना से निकलने के बाद साल 2017 में कानपुर आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद गेट की परीक्षा भी पास की और दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
समस्तीपुर के सत्यम गाँधी को 10वां रैंक
समस्तीपुर जिले के सत्यम गांधी को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 में 10वां स्थान मिला है, सत्यम समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के दिघरा गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र है।
सत्यम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय पूसा से की है जहाँ से उन्होंने 12वीं पास करके दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. दयाल सिंह कॉलेज से राजनीतिशास्त्र से वर्ष 2020 में स्नातक पास किया। सत्यम के पिता केंद्रीय कृषि विवि पूसा के पौधा रोग एवं सूत्र कृमि विभाग में वरीय तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं।