Vande Bharat: वंदे भारत में सिर्फ पेशाब करने के लिए देने पड़ें हजारों, जानिए ये हैरान कर देने वाली घटना, हो जाएं सावधान

दोस्तों हमें हमेशा कहीं ना कहीं से बिल्कुल हैरान कर देने वाली खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। और उन्हें सुनकर हमें मजा भी बहुत आता है, पर जो सबसे जरूरी चीज होती है, वह है उस घटना को सुन और समझ कर खुद सावधान रहना।

हमें इस प्रकार की खबरों से सीख लेनी चाहिए ताकि हमारे साथ ऐसा घटित न घटित हो, और आज हम आपके लिए एक वंदे भारत से जुड़ी सीख लेने वाली मजेदार खबर लेकर आए हैं।

पेशाब करना पड़ा मंहगा

आपको बता दें यह घटना मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की है। और अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं या फिर स्टेशनों पर आना जाना होता है, तो आपको इस घटना से सावधान हो जाने की जरूरत है।

Vande Bharat metro
Vande Bharat

क्या आपने कभी सोचा है कि पेशाब करने के लिए आपको हजारों रुपए चुकाने पड़ेंगे, जी हां दोस्तों ऐसा ही हुआ है एक लापरवाह शख्स के साथ। न केवल उन्हें हजारों रुपए चुकाने पड़े बल्कि साथ ही साथ उनके परिवार को भी घंटो परेशान होना पड़ा।

कौन है वह शख्स

जैसा कि हमने आपको बताया यह घटना सिंगरौली में हुई है। यहीं के निवासी हैं अब्दुल कादिर जिनका ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस है, यहां की बेगम बाजार में इनकी दुकान उपस्थित है। इसके अलावा इनकी हैदराबाद में भी एक और दुकान स्थित है।

दरअसल घटना कुछ ऐसी है कि 14 जुलाई के दिन अब्दुल उनकी पत्नी और बेटा तीनों हैदराबाद से होते हुए सिंगरौली लौट रहे थे, और लगभग दूसरे दिन यानी 15 जुलाई को स्टेशन पर दोनो पहुंचने वाले थे।

सिंगरौली से पहले उनकी ट्रेन भोपाल के एक स्टेशन पर 5:20 पर रुकी, और उसके बाद उनकी अंतिम ट्रेन करीब 9:00 बजे आने वाली थी। इतना समय शेष होने के कारण सभी ने कहीं जाकर कुछ खाने का फैसला किया।

फिर पूरा परिवार किसी होटल या रेस्टोरेंट के लिए निकलने ही वाले थे कि अब्दुल को पेशाब लगी। और अगल-बगल कोई जगह ना दिखने के कारण उन्होंने सोचा कि ट्रेन में ही चले जाते हैं, और जल्दी से आ जाएंगे।

घुस गए लेटेस्ट वंदे भारत

वे जिस ट्रेन में पेशाब करने के लिए घुसे थे, उन्हें यह नहीं पता था कि वह आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस है। अब्दुल जैसे ही ट्रेन में घुस कर उसके टॉयलेट में गए, तभी ट्रेन के चलने का समय हो गया और ट्रेन चल पड़ी।

फिर उन्होने जल्दी से बाहर आकर ट्रेन से निकलने की कोशिश की, पर आधुनिक वंदे भारत में ऑटोमेटिक गेट बंद हो जाते हैं। और बीच में ट्रेन को रोकना मुमकिन नहीं है जिसके कारण वे अंदर ही फंसे रह गए। उन्होंने अंदर के स्टाफ और TTE से कई बार प्रार्थना की पर कुछ ना हो सका

हो गया भारी नुकसान

साथ ही बता दें वह ट्रेन भोपाल से उज्जैन के लिए निकल चुकी थी, और अंदर फसने के बाद उनकी लापरवाही के कारण उन्हें उज्जैन तक जाना भी पढ़ा। जिसके लिए ट्रेन के TTE ने उनसे उज्जैन तक के टिकट का शुल्क ₹1020 लिया, इसके बाद वे वापस बस के माध्यम से ₹720 खर्च कर के गए।

साथ ही उनके घर जाने वाली ट्रेन भी उनके परिवार के साथ न होने पर छूट गई, जिसमें ₹4000 का नुकसान हुआ। अपनी इस लापरवाही के कारण अब्दुल को इतनी सारी परेशानियों के साथ ही कुल ₹6000 का नुकसान हुआ।