Amrit Bharat Station: ऐतिहासिक किले की तरह बनेगा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, 5 करोड़ की आएगी लागत, मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम लगातार जारी है। मालूम हो की अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के 1275 रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कर उन्हें आधुनिक बनाया जा रहा है।
इस योजना के लिए बिहार के कई रेलवे स्टेशनों (Railway Station) का भी चयन किया गया है। बिहार के इस रेलवे स्टेशन को किले की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ साथ स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। आईये जानते है इसके बारे में।
5 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा रेलवे स्टेशन
दरअसल अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत मुंगेर के दो रेलवे स्टेशन मुंगेर और जमालपुर का चयन हुआ है। जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने मुंगेर रेलवे स्टेशन (Munger Railway Station) का डिज़ाइन भी जारी कर दिया है।
जानकारी के लिए बता देखी मुंगेर रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक किले की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। कुल 5 करोड़ रुपए की लागत से मुंगेर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।
किले की तर्ज पर होगा मुंगेर रेलवे स्टेशन का बिल्डिंग
अमृत भारत योजना के तहत मुंगेर के डिप्टी स्टेशन सुप्रीटेंडेंट आरके गुप्ता ने बताया कि मुंगेर रेलवे स्टेशन के स्वरूप को बदला जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के विस्तार को लेकर ये काम किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत स्टेशन पर दो तरफ से दो लिफ्ट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी। इसके साथ ही, ट्रेन आने-वाले समय में स्टेशन के बाहर और अंदर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि अभी मुंगेर रेलवे स्टेशन आने के लिए जो प्रवेश और निकासी के लिए द्वार है, जिसे स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। नया प्रवेश और निकासी द्वार स्टेशन के दोनों तरफ बनाया जा रहा है।
काम को दिसंबर या जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य
आरके गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन का एक द्वार पूरब सराय बाईपास की तरफ से और दूसरा द्वारा माधोपुर की तरफ से बनाया जा रहा है। पूरे बदलाव के लिए रेलवे बोर्ड ने 5 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस पूरी व्यवस्था को इस साल के दिसंबर या अगले साल के जनवरी तक पूरा करने का निर्देश है। इसको लेकर काम तेजी से चल रहा है।