Bihar Train Alert: पटना-नई दिल्ली से आरा होते हुए चलेगी पूजा स्पेशल ये ट्रेन, जाने तारीख और टाइमिंग

This puja special train will run from Patna-New Delhi via Arrah

आपको पता होगा इस साल 12 नवंबर को दिवाली और 19 नवंबर को छठ मनाया जाएगा और इसी अवसर पर प्रवासी बिहार जो अपने काम के कारण बिहार से बाहर रहते हैं, उनके घर आने का समय है।

बता दें कि रेलवे द्वारा यह घोषणा  की गई है कि पटना से नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली पटना नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। चलिए बताते हैं इस ट्रेन से जुड़ी हुई पूरी जानकारी विस्तार से-

राजधानी दिल्ली से पटना के लिए छठ के अवसर पर रेलवे ने गति शक्ति नाम की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत काई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। बता दे कि दानापुर से कोटा और गया से हावड़ा के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनों को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।

train

गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट

गाड़ी संख्या 02246 पटना जंक्शन– नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल ट्रेन को दिल्ली से 10, 11, 14, 15,16 और 17 नवंबर को परिचलित किया जाएगा। आपको बता दे की ये ट्रेन 23:45 बजे नई दिल्ली से खुलेगी जो अगले दिन 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल 9:45 बजे प्रयागराज और 12:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए 14:00 बजे बक्सर और 14:48 बजे आर रुकेगी बता दे कि यह ट्रेन 15:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी पूजा स्पेशल Vande Bharat एक्सप्रेस, छठ में बिहार आना आसान

वापसी में गाड़ी संख्या 02245 को पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।  बता दे की गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को पटना से 11, 12, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को 19:00 बजे रवाना किया जाएगा।

आपको बता दे कि यह ट्रेन 19:45 बजे आर 20:38 बजे बक्सर और 21:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन 00:45 बजे प्रयागराज और 3:35 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी के 20 कोच होंगे और इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है बता दे कि शुक्रवार के शाम तक 500 से अधिक सीट इस ट्रेन में उपलब्ध थी।

Train Alert: छठ में दिल्ली से पटना और कोटा से दानापुर जाना हुआ आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी डिटेल्स