बिहार के इस शख्स ने जुगाड़ से बनाया मोटरसाइकिल से ट्रेक्टर; गाड़ी देख बोलेंगे…. वाह क्या जुगाड़ है

बिहार के रहने वाले एक शख्स ने अपने जुगाड़ से ऐसा ट्रेक्टर बना दिया है जिसका कोई जबाब ही नहीं है। और जब बात आती है जुगाड़ की तो बिहारी का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। तो चलिए जानते है कैसे इस शख्स ने जुगाड़ से मोटरसाइकिल से ट्रेक्टर बना डाला।

हम बात कर रहे है बिहार के गोढ़ियारी गांव के निवासी सुधीर सिंह की जिन्होंने यूट्यूब की मदद से जुगाड़ गाड़ी बनाई है, यह मोटरसाइकिल ट्रैक्टर किसी भी गली में जा सकती है।

सुधीर सिंह, जो गोढ़ियारी गांव के एक आम निवासी हैं,उन्होंने  यूट्यूब के माध्यम से जुगाड़ गाड़ी का बनाया है, जो आजकल उनके गांव के आस-पास के इलाकों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जब भी वह अपनी जुगाड़ से बनाये मोटरसाइकिल ट्रेक्टर को लेकर गाँव में जाते है तो सभी उनकी गाड़ी को देखने लगते है और उसकी फोटो लेते है।

जुगाड़ से बना ट्रेक्टर

सुधीर सिंह ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के निर्माण में उन्होंने यूट्यूब से मिली मदद लेकर ऐसी गाड़ी बनाई है, जो किसी भी गली में जा सकती है। यह गाड़ी न केवल सड़कों पर, बल्कि गांवों की छोटी-मोटी गलियों में भी आसानी से जा सकती है। सुधीर सिंह के इस निर्माण में लगभग 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आया है, जोकि उनकी आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बना दिया है।

इस ट्रेक्टर पर ले जा सकते है आसानी से सामान

सुधीर सिंह द्वारा निर्मित जुगाड़ गाड़ी की खासियत यह है कि इसे बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें एक टेलाड़ी होती है, जिसे एक बार में एक जनरेटर को आसानी से ले जाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 100 से 150 कुर्सियां भी आसानी से ले जाई सकती है। और इसमें टेंट हाउस के कोई भी सामान को आसानी से ले जाया जा सकता है।

सुधीर सिंह ने बताया कि यह आम मोटरसाइकिल की तरह है। जब भी उन्हें टेंट हाउस का काम होता है तो वह अपनी बाइक स्प्लेंडर के पीछे टेलाड़ी को फिट कर देते हैं। और काम खत्म होने के बाद इस टेलाड़ी को गोदाम में निकाल कर रख देते है।

ये भी पढ़े