नहीं देखी होगी ऐसी रईसी, बिहार का यह शख्स BMW से ले जा रहा था मवेशियों का चारा; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आज की इस दुनिया में यूट्यूब, रील्स और इंटरनेट के माध्यम से बहुत से मज़ेदार और हैरत कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वो हैरान रह गया।
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कोई चाय वाला लग्जरी गाड़ी से अपनी दुकान आता है या लग्जरी गाड़ी में बैठ के चाय बेचता देखा जाता है। लग्जरी गाड़ियों में कई लोगो को अपने पालतू जानवरों को घुमाते देखने को मिल जाता हैं। परंतु इस वायरल वीडियो ने सबको हैरत में डाल दिया।
रहिसी हो तो ऐसी
वीडियो देखने के बाद सबकी जुबान पर बस एक ही शब्द आया “रहिसी हो तो ऐसी।” इस शख्स की अमीरी ऐसी कि लोग हैरान रह गए। लोगो को हैरत में डालने वाला यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर जिले का है।
इस वीडियो में देखा गया कि एक शख्स अपनी महंगी लग्जरी BMW कार के ऊपर मवेशियों के लिए चारा बांधकर ले जाता हुआ नजर आया। वीडियो में देखा गया कि एक शख्स अपनी सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू कार की छत पर मवेशियों का चारा बांधकर ले जा रहा है।
पेशे से किसान है यह शख्स
वीडियो में देखा गया शख्स जितवारपुर इलाके के अंशु कुमार है। अंशु कुमार ने बताया कि वह पेशे से किसान है, और साथ ही उनका टूर एंड ट्रेवल्स का भी व्यवसाय हैं। अंशु कुमार ने बताया कि उनके पास पालतू मवेशी भी है। शहरी क्षेत्र में मवेशियों के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं है। इसलिए मवेशियों के लिए खेतों से हरा चारा लाने के लिए उनको बीएमडब्ल्यू कार का उपयोग करना पड़ा।
खेत से हरा चारा लाते वक्त बनाया वीडियो
अंशू कुमार ने बताया कि मवेशियों के लिए हरा चारा बहुत फायदेमंद होता है। इससे मवेशियों का विकास अच्छा होता है और दुधारू पशुओं को हरा चारा देने से दूध पैदावार और गुणवत्ता में वृद्धि आती है। शहरी क्षेत्र में हरा चारा उपलब्ध नहीं होता है इसलिए उन्हें खेत से चारा लेकर आना पड़ता है।
अंशू कुमार ने बताया एक दिन वह खेत से हरा चारा लेकर घर आ रहे थे तब उन्होंने यह वीडियो बनाया। घर आने के बाद उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कड़ी मेहनत और लगन से हासिल हुई यह रहीसी
लग्जरी कार के बारे में अंशू कुमार ने बताया कि उन्होने यह कार अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है। इसके अलावा उनके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, थार, और अन्य सेडान कार भी है। यह सब रहीसी उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
ये भी पढ़े