Patna Birthday Hotspot: पटना में बर्थडे मनाने का नया अड्डा बना यह स्थान, हर दिन लग रही है लोगों की भीड़

Birthday Celebration in Patna: बिहार की राजधानी पटना को एक नया बर्थडे हॉटस्पॉट मिल चूका है, हर दिन यहाँ दर्जनों लोग बर्थडे मनाने पहुंच रहे है। लोग बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है और उसी को देखकर यहाँ एक ट्रेंड जैसा बन गया है।
जी हाँ आप सही समझ रहे है, हम बात कर रहे है पटना के दीघा में बने गंगा पथ की जिसे पटनावासी प्यार से मरीन ड्राइव (Patna Marine Drive) भी कहते है। मरीन ड्राइव इन दिनों पटना और उसके आसपास के लोगों के लिए वक्त बिताने का एक नया और बेहतरीन अड्डा बन चूका है।
हर दिन पहुंचे है हजारों लोग
हर दिन हजारों लोग मरीन ड्राइव अपने दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ पहुंच रहे है, यहाँ सैकड़ों फ़ूड स्टाल मौजूद है जिससे यह जगह और भी गुलज़ार रहता है। बच्चों के खेल खिलौने से लेकर अलग अलग तरह के मनोरंजन और खाने पीने की चीजें यहाँ उपलब्ध है।
खासतौर से अभी युवाओं में बर्थडे मनाने को लेकर काफी क्रेज़ है और वह पटना के इस जगह पर अपना बर्थडे मना रहे है। कुछ दिनों पहले तक यहाँ कोई केक की दुकान नहीं थी मगर अब वह भी हो गया है।
खुला पहला केक शॉप
हाल ही में मरीन ड्राइव पर पहला केक कार्ट “डेजर्ट क्रेवर्स” के नाम से खुल गया है जिससे अब लोगों को दूर से केक लेकर जाना नहीं होगा और वह अपना बर्थडे पार्टी वहाँ पहुंचने के बाद ही प्लान कर पाएंगे।
“डेजर्ट क्रेवर्स” में आपको अलग-अलग फ्लेवर्स वाले केक मिल जायेंगे, यहाँ आपको कैंडी, कपकेक्स, मुज, हनी, पेस्ट्री, टार्ट्स, ब्राउनी, ड्राईकेक आदि भी मिल जायेगा। इसकी शुरूआत करने वाले ऋषभ बताते हैं कि पूरे मरीन ड्राइव पर इस तरह का एक भी स्टॉल नहीं है।
युवा इंटरप्रेन्योर है ऋषभ
डेजर्ट क्रेवर्स बिहार का ही स्टार्टअप है जिसे ऋषभ ने शुरू किया है, ऋषभ बिहार के एक युवा इंटरप्रेन्योर हैं और इनका स्टार्टअप बिहार में रेजिस्टर्ड भी है। यहाँ आपको 300 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति पाउंड तक की कीमत में बेहतरीन केक मिल जायेगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO:आमिर खान के फ़िल्मी अंदाज जैसे पढ़ाती है बिहार की नंदनी, अंदाज पर फिदा हैं बच्चे; वीडियो वायरल