भारत का कप्तान बदलने से इस प्लेयर को हुआ सबसे अधिक फायदा! रोहित ने भरोसा दिखाया और सालों बाद फिर से कराई वापसी

भारतीय खिलाड़ी हिटमैन रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का कप्तान बना दिया गया है। अब रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। रोहित शर्मा को काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की काफी अदला बदली हुई है। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में सालों बाद वापसी कराई है। इस खिलाड़ी को विराट कोहली की कप्तानी में पार्टी में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन रोहित ने आते ही उस खिलाड़ी की टीम में वापसी कराई है।
रोहित ने कराई इस खिलाड़ी की वापसी
रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान बनते ही एक खिलाड़ी की सालों बाद भारतीय टीम में वापसी कराई है। आपको बता दें कि वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जादुई स्पिनर कुलदीप यादव हैं। कुलदीप यादव को चाइनामैन गेंदबाज भी कहा जाता है। कुलदीप यादव भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे। कुलदीप यादव लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं। लंबे समय से बाहर चल रहे है कुलदीप यादव की वापसी भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हो गई है।
कुलदीप यादव 2017 से 2019 तक भारतीय टीम की ताकत माने जाते थे। लेकिन उसके बाद कुलदीप यादव के अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें टीम में वापसी नहीं मिल रही थी । बता दें कि उस समय भारतीय टीम के कप्तान, विराट कोहली थे और भारतीय टीम के कोच, रवि शास्त्री थे। कुलदीप यादव को विराट कोहली और रवि शास्त्री दोनों ने ही इग्नोर किया था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव कीvतीनों फॉर्मेट में वापसी कराई है।
टीम में एक साल बाद हुई है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 13 फरवरी 2021 को खेला था। कुलदीप यादव ने सात टेस्ट मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो कुलदीप यादव का कमाल जरूर दिख सकता है।
कुलदीप यादव का क्रिकेट कैरियर
कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 24 रन देकर 5 विकेट है। वनडे की बात करें तो कुलदीप यादव ने 66 वनडे मैच खेले हैं और 109 विकेट चटकाए हैं। वनडे में कुलदीप यादव का बेस्ट परफॉर्मेंस 25 रन देकर 6 विकेट है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव ने सात टेस्ट मैच में 26 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव का एक इनिंग में बेस्ट परफॉर्मेंस 57 रन देकर पांच विकेट है। वहीं एक टेस्ट मैच में 119 रन देकर 6 विकेट है।