Bihar दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलेगी ये एसी स्पेशल ट्रेन, रूट में हुआ बड़ा बदलाव, जाने पूरी डिटेल्स

Bihar Railway News: रेलवे द्वारा दानापुर में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दानापुर से बेंगलुरु के मध्य चलने वाली ट्रेन दानापुर- एमबीवी दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय किया।

अब दानापुर- एसएमभीवी दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, का परिचालन, कोसिआरा स्टेशन तक होगा। गाड़ी संख्या 03241 और गाड़ी संख्या 03242 को दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलाया जाएगा जिसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी है।

दानापुर- एसएमभीवी बेंगलुरु एसी ट्रेन

गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमभीवी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई से 25 अगस्त तक सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा यह गाड़ी दानापुर स्टेशन से 15:00 खुलकर आरा 15:29 बजे बक्सर 16:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 18:20 बजे रुकते हुए रविवार को 13 बजे एसएमभीवी स्टेशन बेंगलुरु पहुंचेगी।

एसएमभीवी, बेंगलुरु- दानापुर एसी ट्रेन

वापस गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी, बेंगलुरु- दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को , 30 जुलाई से 27 अगस्त तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा। यह गाड़ी बेंगलुरु से दानापुर तक परिचालित होगी और यह रविवार को 23:25 बजे, बेंगलुरु से खुलकर मंगलवार को 18:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 19:45 बजे बक्सर और 21:15 बजे आरा होते हुए 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

कितना है 1,2,3 AC कोच की संख्या

आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी का 1 कोच , सेकंड क्लास एसी के 4 कोच, और थर्ड क्लास एसी के 14 कोच है। रेलवे द्वारा विकास कार्य के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मद गंज स्टेशन पर दिशा की ट्रेनों का अस्थाई रूप से ठहराव 25 अगस्त 2023 तक नहीं होगा। आपको बता दें कि पूर्व में इस स्टेशन पर 26 जून से 25 जुलाई तक ट्रेनों के अस्थाई ठहराव को वापस लिया गया था।आइए आपको बताते हैं इन

ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल

  • बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13347 का ठहराव अब कोसीआरा  स्टेशन पर होगा, कोसीआरा स्टेशन पर यह गाड़ी 2:41 से 2:43 बजे तक रुक कर आगे के लिए प्रस्थान करेगी आपको बता दें इस ट्रेन का ठहराव पहले मोहम्मद गंज स्टेशन पर 2:36 बजे से 2:38 बजे तक होता था।
  • संबलपुर -बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18311 का का ठहराव कोसी आरा स्टेशन पर 4:11 बजे से 4:13 बजे होगा। इससे पहले मोहम्मद गंज स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव 4:06 बजे से 4:08 बजे तक होता था।
  • गाड़ी संख्या 18611 रांची -बनारस एक्सप्रेस, जो मोहम्मद गंज स्टेशन पर 4:06 बजे से 4:08 बजे तक रुका करती थी। इसे वापस लेते हुए अब कोसीआरा स्टेशन पर इस गाड़ी को 4:11 बजे से 4:13 बजे तक रोक कर आगे के लिए प्रस्थान किया जा रहा है।
  • रांची- सासाराम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18635 का ठहराव मोहम्मद गंज स्टेशन पर पहले 22:29 बजे से 22:31 बजे तक होता था, जिसे वापस लेते हुए इस गाड़ी को कोसीआरा स्टेशन पर 22:34 बजे से 22:36 बजे तक रोककर आगे के लिए प्रस्थान किया जाता है।
  • गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस, इसे कोसीआरा स्टेशन पर 00:14 बजे से 00:21 बजे तक रोककर आगे के लिए प्रस्थान किया जा रहा है। ये गाड़ी पहले मोहम्मद गंज स्टेशन पर पहले 00:14 बजे से 00:16 बजे तक होता था।