विश्व के टॉप-50 होटल के लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये होटल, जाने कौन है लिस्ट में सबसे आगे

This 5 star hotel of India included in the top 50 hotels of the world

Top 50 Hotel In World: विश्व में कई सुंदर-सुंदर आलीशान होटल मौजूद है लेकिन टॉप 50 की लिस्ट में भारत का होटल का शामिल होना कहीं ना कहीं गर्व करने वाली बात है| Bloomberg के रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के टॉप सबसे अच्छे होटल की लिस्ट जारी की गई है|

जारी किए गए लिस्ट के अनुसार पहले नंबर पर लेक कोमो का Passalacqua Hotel है। इस होटल की शुरुआत 2022 में फिर से शुरू किया गया था, जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस होटल में वहां 24 कमरे हैं।

टॉप 50 में भारत का एक होटल

इतिहास के माने तो इस होटल की शुरुआत 1800 ई के आसपास हुआ था इस होटल ने नेपोलियन बोनापार्ट, इस होटल में कई बड़े-बड़े हस्ती पहुंचते हैं। जारी किए गए लिस्ट में भारत का एक फाइव स्टार होटल को भी जगह मिली है।

टॉप 50 में भारत के एक होटल को जगह मिली है जो आगरा में स्थित है। होटल का नाम ओबेरॉय अमर विलास होटल है, इस होटल में तमाम लग्जरी सुविधा उपलब्ध है। देश के गणमन व चर्चित लोगों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों का भी खूब अच्छे तरीके से स्वागत किया जाता है।

ओबेरॉय अमर विलास होटल ने बढ़ाया देश का सम्मान

रिपोर्ट के अनुसार 45 वे स्थान पर है भारत का ओबेरॉय अमर विलास होटल, टॉप 50 की सूची में शामिल होकर इस होटल ने देश का मान सम्मान बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस होटल में कुल 102 कमरे उपलब्ध है।

यहां पर विकसित करने वाले सभी मेहमानों को बेहतर सुविधा दी जाती है। होटल का इंटीरियर ,बालकनी, गेस्ट रूम ,बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल सभी चीजों को अच्छे तरीके से डिजाइन कर बनाया गया है।

This 5 star hotel of India included in the top 50 hotels of the world

टॉप 5 होटल का लिस्ट

Bloomberg द्वारा जारी किए गए टॉप 50 50 होटल की लिस्ट में एशिया महाद्वीप के होटल का बोलबाला रहा है।

  • रोजवुड हॉन्ग कोंग
  • फोर सीजन चावप्रय
  • रिवर बैंकॉक
  • ड प्पर हाउस हॉन्ग कोंग
  • अमन टोक्यो