“दीदी आपका आईफोन है” चोर को याद आई नानी! लौटाया चोरी का i-Phone; जानिए पटना के इस अनोखे चोरी का किस्सा

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों छिनतई गिरोह और झपट्टा मारो का आतंक अपने चरम पर है। प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद भी ये लोग सक्रिय हैं, एक के बाद एक लगातार कई मामले हर रोज सामने आ रहे हैं और अब एक ऐसा वाक्या सामने आ रहा है जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

दरअसल पटना में झपटमार गिरोह का आतंक इस तरह से बढ़ गया है कि सड़कों पर चलते हुए लोग अक्सर बाइक की आवाज सुनकर घबरा जाते हैं।

i-phone से चोर भी परेशान

उत्तराखंड की रहने वाली कल्पना कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुआ कल्पना जब अपने जॉब के बाद एजी कॉलोनी स्थित अपने घर जा रही थी, तो रास्ते में एक राजीव नगर थाना के पास आशियाना दीघा रोड पर झपटमारो ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग गए।

कल्पना कुछ देर तो समझ  ही नहीं पाई कि आखिर हुआ क्या है? लेकिन जैसे ही वो समझी उन्होंने अपने साथी से फोन लेकर अपने नंबर पर कॉल लगाया, उस वक्त उनका फोन ऑन ही था।

वह लगातार कॉल करती रही और अंत में जब बार-बार फोन करने के बाद शातिर ने फोन उठाया तो कहने लगा दीदी आपका आईफोन है, यह तो ऑफ ही नहीं हो रहा है। यह मेरे किसी काम का नहीं है यह कहकर उसने एक दुकान के पास मोबाइल रख दिया और फरार हो गया।

दीदी आपका आईफोन ले जाओ

कल्पना बताती है कि जब उन्होंने बार-बार अपने फ़ोन पर कॉल लगाया, तो शातिर ने उनका फोन उठाया और कहने लगा दीदी आपका आईफोन है! यह मेरे किसी काम का नहीं इसे ले जाओ।

इसके बाद मै उस दुकान के पास पहुंची जहां फोन रखा हुआ था और मुझे अपना फोन मिल गया। असल में मोबाइल झपटने के बाद शातिर चोर उसे ऑफ करने लगा लेकिन जब उसने देखा कि महिला का लगातार फोन आ रहा है।

और उसके लाख प्रयास के बाद भी मोबाइल ऑफ नहीं हो रहा है तो उसने फोन उठाया और फोन उठाते ही कहने लगा दीदी मैं आपका फोन बंद दुकान के शटर के नीचे रख दे रहा हूं आप आकर ले जाइए।

रोज बढ़ रही है झपट्टामारो की आतंक

यह तो सिर्फ एक घटना है, राजधानी पटना में हर रोज ऐसे ना जाने कितनी घटनाएं घट रही हैं। आपको बता दें कि ऐसे ही एक युवक जो अपने फोन से ओला बुक कर रहा था, उसके भी फोन को झपट्टा मार गिरोह ने छीन लिया था। यह घटना बेली रोड पर स्थित म्यूजियम के सामने की है।

इसके अलावा राजीव नगर थाने के पास ही कुछ बदमाशों ने एक शिक्षिका कंचन दुबे की गले से सोने की चेन को झपट लिया था, और  इस दौरान बदमाशों ने उन्हें धक्का भी दे दिया था जिससे उन्हें काफी चोट भी आई थी। इस तरह के झपट्टामार गिरोह  से परेशान पटना के लोग,, अब घर से निकलते हुए गलियों से गुजरते हुए और किसी भी अन्य जगह चलते हुए, काफी डरे हुए होते हैं। प्रशासन को इन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।